श्रीनगर: हेमवती नंदन गढ़वाल विवि के बिरला परिसर को बालिका कैंपस बनाने का विचार जैसे ही बाहर निकला, वैसे ही छात्र संगठन इसके विरोध में उतर आए हैं. छात्रों ने बिरला परिसर को बालिका कैंपस बनाने का विरोध करते हुए कुलपति अन्नपूर्णा नौटियाल का पुतला फूंकते हुए प्रदर्शन किया.
कुछ दिन पूर्व ही गढ़वाल विवि में एक मीटिंग के दौरान इस बात पर विचार किया गया कि बालिकाओं के लिए अलग कैंपस खोलने की कोशिश की जाए. ये कैंपस बिरला परिसर में बनाने की बात की गई. जिसके बाद छात्र भड़क गए हैं.
ये भी पढ़ें: महाकुंभ से जुड़ी हर जानकारी, देखें- ऐसे तैयार हो रहा हरिद्वार
छात्रों का कहना है कि विवि पूर्व में संचालित हो रहे विवि के तीन कैंपस में टीचर और छात्रों को सुख-सुविधाएं नहीं दे पा रहा है. ऐसे में अब बालिकाओं के लिए अलग कैंपस बनाने की बात कह रहा है. विवि अगर बालिकाओं के लिए कैंपस खोलना चाह रहा है तो किसी अन्य क्षेत्र में कैंपस खोले.
प्रदर्शन के दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष अंकित रावत ने कहा अगर विवि दूसरे स्थान पर कैंपस खोलता है तो विवि का फैसला स्वागत योग्य है. लेकिन श्रीनगर के बिरला परिसर के साथ छेड़छाड़ की गई छात्र उग्र प्रदर्शन को बाध्य होंगे.