कोटद्वारः एकेश्वर ब्लॉक के भुवनेश्वरी सिद्धपीठ संस्कृत विद्यालय रीठाखाल के नौंवी की एक छात्र ने संदिग्ध परिस्थियों में पंखे लटकर जान दे दी. घटना की सूचना पर पहुंची राजस्व पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस घटना के बाद कई तरह से सवाल खड़े हो रहे हैं. वहीं, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, बीती रात करीब नौ बजे भुवनेश्वरी सिद्धपीठ संस्कृत विद्यालय के कनिष्ठ लिपिक प्रवेश ने राजस्व उपनिरीक्षक डबल सिंह को एक छात्र के आत्महत्या करने की सूचना दी. जिसमें उन्होंने बताया कि कक्षा नौ में पढ़ने वाले एक छात्र ने अपने कमरे में पंखे से लटककर आत्महत्या करने का प्रयास किया, जो अभी बेहोशी की हालत में है.
ये भी पढ़ेंः झाड़ियों के बीच पड़ा मिला अज्ञात शव, इलाके में मचा हड़कंप
उधर, इसकी सूचना मिलने पर राजस्व उपनिरीक्षक डबल सिंह और पीआरडी जवान महेशानंद घटनास्थल पहुंचे. जहां पर छात्र की स्थिति को गंभीर देखते हुए एंबुलेंस के जरिए हंस कल्चर अस्पताल चमोलीसैंण पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
वहीं, सूचना मिलते ही मृतक के परिजन हंस हॉस्पिटल पहुंचे और मामले की जांच करने की मांग की. सतपुली के तहसीलदार सुरेश चंद्र डबराल ने बताया कि छात्र का नाम संतोष पोखरियाल (17) है. वो कुंज पोस्ट कल्यानी, थलीसैंण, पौड़ी गढ़वाल का रहने वाला था.