ETV Bharat / state

जशोधरपुर सिडकुल में खराब पड़ी हैं स्ट्रीट लाइटें, प्रशासन ने एस्टीमेट बनाकर की इतिश्री

कोटद्वार के जशोधरपुर सिडकुल क्षेत्र में अधिकांश स्ट्रीट लाइटें खराब पड़ी हैं. वहीं, सिडकुल प्रशासन का कहना है कि खराब लाइटों का एस्टीमेट बनाकर हेडक्वाटर भेज दिया गया है.

खराब स्ट्रीट लाइट.
author img

By

Published : May 17, 2019, 4:15 PM IST

कोटद्वार: जशोधरपुर सिडकुल के सौंदर्यीकरण के लिए लगाए स्ट्रीट लाइटों में से अधिकांश लाइट खराब हो गई है. जिसके चलते सिडकुल परिसर में अंधेरा छाया हुआ है. वहीं, सिडकुल प्रशासन का कहना है कि खराब लाइटों का एस्टीमेट बना लिया गया है और हेडक्वाटर भेज दिया गया है. बजट मिलते ही सभी व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी.

खराब स्ट्रीट लाइट.

बता दें कि जशोधरपुर सिडकुल लगभग 81 एकड़ भूमि पर बना हुआ है. सिडकुल के सौंदर्यीकरण को लेकर साल 2016-16 में परिसर में किनारे 134 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थी. जिसमें से लगभग 90 लाइटें ठीक तरीके रखरखाव न किए जाने के कारण खराब हो गई हैं. खराब स्ट्रीट लाइटों के कारण शाम होते ही सिडकुल परिसर में अंधेरा परसर जाता है.

पढ़ें: यूपी रोडवेज के नाम सड़क पर दौड़ रही फर्जी बसें, विभाग को लग रहा लाखों का चूना

वहीं, सिडकुल के क्षेत्रिय प्रबंधक केएन नौटियाल ने कहा कि परिसर में 134 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थी. जिसमें से लगभग 90 लाइटें बंद हो गई थी. उन्होंने कहा कि सिडकुल प्रशासन द्वारा 40 लाइटों को सही करवा दिया गया है. बाकी की लाइटों का एस्टीमेट बनाकर हेड क्वार्टर को भेज दिया गया है और जल्दी ही सभी लाइटों को ठीक कर दिया जाएगा.

कोटद्वार: जशोधरपुर सिडकुल के सौंदर्यीकरण के लिए लगाए स्ट्रीट लाइटों में से अधिकांश लाइट खराब हो गई है. जिसके चलते सिडकुल परिसर में अंधेरा छाया हुआ है. वहीं, सिडकुल प्रशासन का कहना है कि खराब लाइटों का एस्टीमेट बना लिया गया है और हेडक्वाटर भेज दिया गया है. बजट मिलते ही सभी व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी.

खराब स्ट्रीट लाइट.

बता दें कि जशोधरपुर सिडकुल लगभग 81 एकड़ भूमि पर बना हुआ है. सिडकुल के सौंदर्यीकरण को लेकर साल 2016-16 में परिसर में किनारे 134 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थी. जिसमें से लगभग 90 लाइटें ठीक तरीके रखरखाव न किए जाने के कारण खराब हो गई हैं. खराब स्ट्रीट लाइटों के कारण शाम होते ही सिडकुल परिसर में अंधेरा परसर जाता है.

पढ़ें: यूपी रोडवेज के नाम सड़क पर दौड़ रही फर्जी बसें, विभाग को लग रहा लाखों का चूना

वहीं, सिडकुल के क्षेत्रिय प्रबंधक केएन नौटियाल ने कहा कि परिसर में 134 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थी. जिसमें से लगभग 90 लाइटें बंद हो गई थी. उन्होंने कहा कि सिडकुल प्रशासन द्वारा 40 लाइटों को सही करवा दिया गया है. बाकी की लाइटों का एस्टीमेट बनाकर हेड क्वार्टर को भेज दिया गया है और जल्दी ही सभी लाइटों को ठीक कर दिया जाएगा.

Intro:एंकर- वर्ष 2015- 16 में सिडकुल जसोधरपुर के सौंदर्यीकरण को लेकर सिडकुल के अंदर सड़कें लाइटें नालियां बनाई गई थी जिसमे सिडकुल की सड़कों के किनारे 134 स्ट्रीट लाईटे करोड़ो रूपये की लगाई गई थी सिडकुल प्रशासन की लापरवाही के चलते इनका रखरखाव सही तरीके से नहीं हो सका , जिस कारण वर्तमान में अधिकांश लाइटें खराब पड़ी हुई है और सिडकुल परिसर में अंधेरा छाया हुआ है सिडकुल प्रसासन का कहना है कि खराब लाइटों का इस्टीमेट बना लिया गया है और जल्द ही सिडकुल फिर से लाइटों से जगमग आएगा।


Body:वीओ1- बता दे जसोधरपुर सिडकुल लगभग 81 एकड़ भूमि पर बना हुआ है लेकिन सिडकुल प्रशासन की लापरवाही के कारण आज सिडकुल जसोधरपुर अपनी बेबसी का रोना रो रहा है सन 2015 -16 में सिडकुल की सड़कों पर 134 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थी कि सिडकुल बिजली की रोशनी से जगमगायेगा लेकिन लापरवाही का आलम रहा की स्ट्रीट लाइटें लगाने के बाद ही खराब हो गई,
वर्तमान में 134 लाइटो में 40 लाइट ठीक है जबकि 90 लाईटे खराब है, आंकड़ों से जाहिर हो सकता है कि सिडकुल प्रशासन सिडकुल जसोधरपुर के सौंदर्यीकरण के प्रति कितना सजग है।


Conclusion:वीओ2- वहीं पूरे मामले पर सिडकुल क्षेत्रिय प्रबंधक के के एन नौटियाल का कहना है कि सिडकुल जसोधरपुर में पूर्व में 134 स्ट्रीट लाइटें लगाई गई थी पर किसी एक्सीडेंट होने के कारण सारी लाइटें बंद हो गई थी सिडकुल प्रशासन के द्वारा 40 लाइटों को सही करवा दिया गया है बाकी की 90 लाइटों को सही करवाने के लिए स्टीमेट बनाकर हेड क्वार्टर को भेज दिया गया है जल्दी ही सभी लाइटों को ठीक कर सिडकुल को रोशनी से जगमगा दिया जाएगा।

बाइट के एन नोटियाल छेत्रीय प्रबन्धक सिडकुल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.