श्रीनगर: एसएसपी कार्यालय पौड़ी में एसएसपी पी. रेणुका देवी ने आयोजित तीन दिवसीय वुशु, कराटे, ताइक्वांडो, जिम्नास्टिक, जूडो क्लस्टर प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन करने वाले पुलिस जवानों को सम्मानित किया है. बता दें कि, 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में 9 से 11 अक्तूबर को 20वीं प्रादेशिक अंतर जिला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. प्रतियोगिता में पौड़ी पुलिस टीम ने प्रतिभाग किया था.
जानकारी देते हुए एसएसपी पी. रेणुका देवी ने बताया कि उप निरीक्षक अकरम अहमद के नेतृत्व में 10 पुलिस के खिलाड़ियों द्वारा प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया गया था. जिसमें की वुशु में तीन गोल्ड मेडल व 2 सिल्वर मेडल टीम के खिलाड़ियों द्वारा प्राप्त किए गए. वहीं ताइक्वांडो में दो ब्रांज मेडल भी खिलाड़ियों द्वारा हासिल किए गए हैं. पौड़ी जनपद की वुशु टीम ने चैंपियनशिप में तीसरा स्थान प्राप्त किया. इसको लेकर एसएसपी पी रेणुका देवी द्वारा टीम को सम्मानित करते हुए हौसला अफजाई की गयी.
पढ़ें: दून में पुलिस ने 500 परिवारों का किया सत्यापन, मकान मालिकों से जुर्माना वसूला
इस दौरान एसएसपी पी. रेणुका देवी ने कहा कि पुलिस का काम जहां अपराधों को रोकना है तो वहीं अपने को फिट रखने कि एक महत्वपूर्ण जिमेदारी भी है. जिसको जनपद की पुलिस बखूबी अंजाम दे रही है. परिणाम स्वरूप पौड़ी पुलिस बेहतर प्रदर्शन किया है. जिसके लिए जनपद की पुलिस को ढेर सारी बधाइयां हैं.