श्रीनगर: पौड़ी जिले के श्रीनगर को कुमाऊं मंडल से जोड़ने के लिए परिवहन विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है. कुमाऊं मंडल के अल्मोड़ा और नैनीताल के लिए बस सेवा संचालन की कार्य योजना तैयार की जा रही है. अब इस कार्य योजना के लिए सर्वे का काम किया जाना बाकी है.
श्रीनगर बार संघ भी नैनीताल के लिए बस सेवा संचालन की मांग कर चुका है. इसके बाद अब परिवहन विभाग ने इस तरफ अपने कदम उठाए हैं. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अल्मोड़ा और नैनीताल के लिए सीधी बस सेवा का संचालन किया जा सकेगा. इससे पूर्व परिवहन विभाग बागेश्वर के लिए बस संचालित कर रहा है.
ये भी पढ़ें : अवैध तरीके से बनाया जा रहा था भवन, जिला प्राधिकरण ने किया सील
परिवहन विभाग के श्रीनगर डिपो के लेखाकार अशोक काला ने बताया कि जल्द ही निगम इस कार्ययोजना के लिए सर्वे का कार्य करेगा. सर्वे में रूट निर्धारण का कार्य होगा जिसके बाद बस सेवा शुरू कर दी जाएगी.