ETV Bharat / state

स्कूल जा रहे शिक्षकों की जीप अनियंत्रित होकर पलटी, 10 गंभीर रूप से घायल

कोटद्वार से सिगड़ी की ओर जा रही जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस हादसे में 10 लोग गंभीर घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार लाया गया.

author img

By

Published : Jul 1, 2019, 2:17 PM IST

जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी.

कोटद्वार: गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद पहले दिन स्कूल जा रहे कुछ अध्यापकों की जीप हादसे का शिकार हो गई. सिगड्डी की ओर जाते समय जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस हादसे में जीप में सवार अध्यापक और फैक्ट्री कर्मचारी घायल हो गए. सभी घायलों को निजी वाहनों और 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया गया. इनमें 6 लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है.

राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार के सीएमएस वीके शुक्ला ने बताया कि सिगड्डी की ओर जा रही जीप में 10 लोग सवार थे. तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए. वहीं, घायलों का चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद रिलीव दे दिया गया. वहीं, कुछ की हालत खराब होने के कारण अभी भी उपचार चल रहा है.

जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा कदम, गंगा प्रदूषण के कारणों की जांच करेंगे वैज्ञानिक


सड़क हादसे में घायलों के नामों की सूची

  • बासवानंद ध्यानी (57 वर्ष)
  • दमयन्ती देवी (58 वर्ष)
  • अनूप कुमार (35 वर्ष)
  • मनोरहम (48 वर्ष)
  • सुधा शर्मा (52 वर्ष)
  • अरविंद ध्यानी (48 वर्ष)
  • नीलम नेगी (50 वर्ष)
  • रजनी काला (45 वर्ष)
  • हरी मोहन उम्र (51 वर्ष)
  • देवेन्द्र सिंह रावत (42 वर्ष)

कोटद्वार: गर्मियों की छुट्टियां खत्म होने के बाद पहले दिन स्कूल जा रहे कुछ अध्यापकों की जीप हादसे का शिकार हो गई. सिगड्डी की ओर जाते समय जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस हादसे में जीप में सवार अध्यापक और फैक्ट्री कर्मचारी घायल हो गए. सभी घायलों को निजी वाहनों और 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया गया. इनमें 6 लोगों का इलाज अभी भी चल रहा है.

राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार के सीएमएस वीके शुक्ला ने बताया कि सिगड्डी की ओर जा रही जीप में 10 लोग सवार थे. तेज रफ्तार जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई. इस हादसे में 10 लोग घायल हो गए. वहीं, घायलों का चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद रिलीव दे दिया गया. वहीं, कुछ की हालत खराब होने के कारण अभी भी उपचार चल रहा है.

जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी.

ये भी पढ़ें: मोदी सरकार का बड़ा कदम, गंगा प्रदूषण के कारणों की जांच करेंगे वैज्ञानिक


सड़क हादसे में घायलों के नामों की सूची

  • बासवानंद ध्यानी (57 वर्ष)
  • दमयन्ती देवी (58 वर्ष)
  • अनूप कुमार (35 वर्ष)
  • मनोरहम (48 वर्ष)
  • सुधा शर्मा (52 वर्ष)
  • अरविंद ध्यानी (48 वर्ष)
  • नीलम नेगी (50 वर्ष)
  • रजनी काला (45 वर्ष)
  • हरी मोहन उम्र (51 वर्ष)
  • देवेन्द्र सिंह रावत (42 वर्ष)
Intro:summary कोटद्वार से सिगड़ी की ओर जा रही जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर जा पलटी इस हादसे में 10 लोग गंभीर घायल हुए जिन्हें उपचार के लिए राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार लाए गया।


intro गर्मियों की छुट्टी खत्म होने के बाद स्कूल का पहला दिन स्कूल जा रहे कुछ अध्यापक की जीप कोटद्वार की ओर से सिगड्डी की ओर जा रही थी तभी अचानक जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई जिसमें कुछ अध्यापक और कुछ फैक्ट्री के कर्मचारी घायल हो गए सभी घायलों को निजी वाहनों और 108 की सहायता से उपचार के लिए राजकिय बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद कुछ घायलों को छुट्टी दे दी गई लेकिन पांच से छह घायलों का उपचार चिकित्सालय में जारी है।


Body:वीओ1- वहीं पूरे मामले पर राजकीय बेस चिकित्सालय कोटद्वार के सी एम एस वी के शुक्ला का कहना है कि 10 लोग जीप से ड्यूटी पर जा रहे थे तभी जीप अनियंत्रित होकर सड़क पर जा पलटी , 10 लोग हमारे चिकित्सालय में घायल अवस्था में उपचार के लिए आए हैं सभी लोग स्टेबल हैं कुछ घायलों को दिक्कत हो रही थी उनका एक्सरे करवाए गए कुछ घायलों का सिटी स्कैन किया गया सभी कुछ नॉर्मल आया है घायल में किसी को भी फैक्चर या कुछ और दिक्कतें नहीं है दस के दस लोग स्टेबल है 5 को एडमिट किया गया था 5 लोग को प्राथमिक उपचार देने के बाद ही छुट्टी दे दी गई थी इसमें पांच एडमिट घायलों को डॉक्टर के द्वारा दोबारा से जांच की जा रही है जिसमें से अधिकांश घायलों को छुट्टी दे दी जाएगी

बाइट वीके सुक्ला cms



घायलो की सूची

बासवानंद ध्यानी उम्र 57, निवाशी मानपुर कोटद्वार

दमयन्ती देवी उम्र 58, सिगड्डी

अनूप कुमार उम्र 35, kmc फेक्ट्री

मनोरहम उम्र 48

सुधा शर्मा उम्र 52

अरविंद ध्यानी उम्र 48

नीलम नेगी उम्र 50

रजनी काला उम्र 45

हरी मोहन उम्र 51

देवेन्द्र सिंह रावत उम्र 42





Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.