श्रीनगर: सीएचसी बागी देवप्रयाग में पहली बार महिला के गर्भाशय में बनी रसौली का सफल ऑपरेशन किया गया. अभी तक बड़े अस्पतालों में ही इस तरह के आपरेशन किए जाते रहे हैं. बता दें सीएचसी बागी को हिमालियन हॉस्पिटल द्वारा पीपीपी मोड पर संचालित किया जा रहा है.
सीएचसी प्रभारी अंजना गुप्ता ने बताया भरपूर पट्टी के घण्डियाल खरसाड़ी गांव निवासी 49 वर्षीय सरस्वती देवी के पेट में लगातार दर्द की शिकायत बनी रहती थी. जिस पर उसका टेस्ट करवाया गया. उसके गर्भाशय में रसौली निकली. इसके लिए समय रहते गर्भाशय से रसौली निकाला जाना जरूरी था, वरना यह कैंसर का रूप ले सकता था. महिला के पति देवसिंह को जब इस बारे में बताया गया तो उसके द्वारा तत्काल इसका निदान किए जाने की गुहार लगाई गई.
पढ़ें- एवलॉन्च स्पेशल: माउंटेनियरिंग एडवेंचर में डर के आगे जीत है, ऐसे रहें सुरक्षित
देव सिंह के अनुसार अपनी पारिवारिक समस्या के कारण वह पत्नी को बाहर ले जाने की स्थिति में भी नहीं था. आखिर में सीएचसी बागी में ही महिला का ऑपरेशन किए जाने का फैसला लिया गया. स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अलका की देखरेख में करीब साढ़े तीन घंटे में महिला का ऑपरेशन पूरा किया गया. ऑपरेशन में कुल 1257 रुपए का खर्च आया. महिला अब पूरी तरह स्वस्थ है. जल्द ही उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी. सीएचसी बागी की इस उपलब्धि को सभी ने खूब सराहा है.