श्रीनगरः नगर पालिका में बीते आठ महीने से खाली चल रहे ईओ के पद पर राजेश नैथानी को नियुक्ति दी गई है. नैथानी इससे पहले कोटद्वार नगर पालिका के ईओ का पदभार संभाल रहे थे. वहीं, उन्होंने श्रीनगर में विकास कार्यों को गति देने की बात कही.
बता दें कि बीते आठ महीने से तहसीलदार सुनील राज अतिरिक्त रूप से नगर पालिका का भी कार्य देख रहे थे. जिससे दोनों जगहों का दवाब उन्हीं पर आ रहा था, लेकिन कोटद्वार से आए राजेश नैथानी ने विधिवत रूप से श्रीनगर नगर पालिका के ईओ का पदभार ग्रहण कर लिया है. वहीं उनके श्रीनगर पहुंचने पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ेंः स्वास्थ्य विभाग की कमान संभालते ही एक्शन में अमित नेगी, सभी जिलों के CMO को कड़े निर्देश
इस मौके पर पालिकाध्यक्ष पूनम तिवारी ने कहा कि पालिका को ईओ मिल जाने से विकास कार्यों को गति मिलेगी. वहीं, ईओ राजेश नैथानी ने कहा वो पूरी लगन के साथ पालिका को आगे बढ़ाने का कार्य करेंगे. बता दें कि नैथानी मूल रूप से कीर्तिनगर (चौरास) के रहने वाले हैं.