श्रीनगर: पिछले 6 माह से बंद पड़े तोता घाटी पर यातायात सुचारू करने में अभी एक हफ्ते से 10 दिनों तक का समय और लग सकता है. इससे पूर्व विभाग का दावा था कि 8 अक्टूबर तक सड़क को यातायात के लिये खोल दिया जाएगा, लेकिन विभाग को तोता घाटी की चट्टानों को कटिंग करने में दिक्कतें आ रही है. जिसके कारण फिर से विभाग ने एक हफ्ते समय जिला प्रशासन से मांगा है.
लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर एसके बिरला ने तोता घाटी का स्थलीय निरीक्षण किया. उन्होंने विभागीय आधिकारियों को एक हफ्ते के भीतर तोता घाटी में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए. आपको बता दे कि पिछले 6 माह से तोता घाटी में सड़क चौड़ी करने का कार्य किया जा रहा है, लेकिन ऊंची चट्टानों को काटने में ठेकेदारों और विभाग का पसीना छूट रहा है.
ये भी पढ़ें: CORONA: सीएम ने शुरू किया जागरूकता अभियान, विधायकों और अधिकारियों को दिलाई शपथ
लोनिवि के सहायक अभियन्ता राजीव शर्मा ने कहा कि अभी एक हफ्ते से 10 दिन तक तोता घाटी में कार्य और चलेगा. जिसके बाद ही सड़क यातायात के लिए खुलेगा. तब तक सभी को मलेथा टिहरी-चंबा-नरेंद्रनगर मार्ग का प्रयोग करना होगा.