पौड़ीः राजधानी में आयोजित राहुल गांधी की रैली में बीजेपी सांसद बीसी खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी ने कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली है. मनीष खंडूड़ी का कांग्रेस में शामिल होना बीजेपी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. वहीं, उनके कांग्रेस ज्वाइन करने पर ETV Barat की टीम ने जनता की राय जानी. इस दौरान जनता ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी.
मनीष खंडूड़ी के कांग्रेस ज्वाइन करने पर लोगों ने कहा कि इससे कांग्रेस को ज्यादा फायदा नहीं होगा. उनका कहना है कि मनीष कभी भी राजनीति में सक्रिय नहीं रहे हैं और गढ़वाल में वो कम ही आते हैं. राजनीतिक क्षेत्र और गढ़वाल संसदीय क्षेत्रों में उनकी उपस्थिति ना के बराबर है. वहीं, कुछ अन्य लोगों का कहना है कि बीसी खंडूड़ी का राजनीति में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. मनीष राजनीति में आते हैं और कांग्रेस में शामिल होने पर बीजेपी को कोई नुकसान नहीं होगा. उनके राजनीति में सक्रिय नहीं होने से बीजेपी पर ज्यादा असर नहीं होगा.
गौर हो कि पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी सांसद भुवन चंद्र खंडूड़ी के बेटे मनीष खंडूड़ी ने शनिवार को पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी. इस दौरान मनीष खंडूड़ी ने कहा कि उन्हें राहुल गांधी पर भरोसा है, वो उनके नेतृत्व में कांग्रेस को मजबूत बनाएंगे. साथ ही कहा कि वो यहां आने से पहले पिता का आशीर्वाद लेकर आये हैं.