ETV Bharat / state

ITBP जवान पर नाबालिग से छेड़छाड़ का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार - भारत-तिब्बत सीमा पुलिस

उत्तराखंड के पौड़ी जिले में पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ करने के मामले में आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवान को गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाप पीड़िता ने श्रीनगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. आरोपी की उम्र 50 साल है, जो हरियाणा का रहने वाला है.

Police arrested ITBP jawan
ITBP के जवान को किया गिरफ्तार
author img

By

Published : May 8, 2022, 2:44 PM IST

श्रीनगर: पौड़ी जिले में श्रीनगर में पुलिस ने आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवान को गिरफ्तार किया है. आईटीबीपी जवान पर वाहन में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप है. पुलिस ने आरोपी जवान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस ने आरोपी जवान को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी और पीड़िता दोनों चमोली जिले के जोशीमठ से एक प्राइवेट वाहन में बैठे हुए थे. इनके साथ तीन अन्य लोग भी सवार थे. तभी पीड़िता को उल्टी की शिकायत हुई और पीड़िता पीछे की सीट पर बैठ गई.
पढ़ें- कार खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत, सभी शादी का सामान खरीदने जा रहे थे ऋषिकेश

आरोप है कि तभी बलवन्त सिंह (50) लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगा. आरोपी की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने श्रीनगर पहुंचकर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. जिस पर पुलिस ने बलवंत सिंह निवासी ग्राम रुड़की मानक तबरा जिला पंचकुला हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया.

सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल ने बताया कि आरोपी आईटीबीपी में कार्यरत है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी खिलाफ पीड़िता की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.

श्रीनगर: पौड़ी जिले में श्रीनगर में पुलिस ने आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवान को गिरफ्तार किया है. आईटीबीपी जवान पर वाहन में नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ का आरोप है. पुलिस ने आरोपी जवान के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.

पुलिस ने आरोपी जवान को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी और पीड़िता दोनों चमोली जिले के जोशीमठ से एक प्राइवेट वाहन में बैठे हुए थे. इनके साथ तीन अन्य लोग भी सवार थे. तभी पीड़िता को उल्टी की शिकायत हुई और पीड़िता पीछे की सीट पर बैठ गई.
पढ़ें- कार खाई में गिरने से 5 लोगों की मौत, सभी शादी का सामान खरीदने जा रहे थे ऋषिकेश

आरोप है कि तभी बलवन्त सिंह (50) लड़की के साथ छेड़छाड़ करने लगा. आरोपी की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने श्रीनगर पहुंचकर पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. जिस पर पुलिस ने बलवंत सिंह निवासी ग्राम रुड़की मानक तबरा जिला पंचकुला हरियाणा को गिरफ्तार कर लिया.

सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल ने बताया कि आरोपी आईटीबीपी में कार्यरत है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी खिलाफ पीड़िता की तहरीर पर पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.