ETV Bharat / state

गोदियाल को रास नहीं आया 12 हजार करोड़ की ऑल वेदर रोड का कॉन्सेप्ट, पैसों की बर्बादी बताया

author img

By

Published : Aug 13, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Aug 16, 2021, 12:19 PM IST

उत्तराखंड के चारधाम की यात्रा को सहज बनाने के लिए ऑल वेदर रोड का काम चल रहा है. पीएम मोदी के 12 हजार करोड़ के इस ड्रीम प्रोजेक्ट से कांग्रेस खुश नहीं है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने ऑल वेदर रोड परियोजना को जनता के पैसों की बर्बादी बताया है.

srinagar
श्रीनगर

श्रीनगरः प्रदेश में मॉनसून के कारण जगह-जगह पहाड़ियां दरक रही हैं, जिससे मार्ग बंद हो रहे हैं. मार्ग बंद होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के मद्देनजर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बड़ा बयान दिया है. गणेश गोदियाल ने ऑल वेदर रोड को भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की जीती जागती देन बताया है.

गणेश गोदियाल ने कहा कि ऑल वेदर रोड परियोजना में जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद किया गया है. आज प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की हालत पहले से भी ज्यादा बदतर हो गई है. प्रदेश की सड़कें निर्माण के कुछ महीने बाद भी धंस रही हैं. इससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों की पहाड़ियों से गिरते मलबे की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है, जिनकी अकस्मात मृत्यु का कारण भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार है.

ये भी पढ़ेंः सोमेश्वर में मकान गिरने से एक महिला की मौत, 3 लोग हुए घायल

गणेश गोदियाल ने कहा कि दोनों सरकारें ऑल वेदर रोड की सही से मॉनिटरिंग नहीं कर रही हैं. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने ऑल वेदर रोड निर्माण की जांच की मांग भी उठाई है.

ये है ऑल वेदर रोड परियोजना: चारधाम ऑलवेदर रोड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. इसकी शुरूआत 2016 में हुई थी. जैसा कि नाम से जाहिर है कि यहां बनने वाली सड़कों को हर मौसम के हिसाब से बनाया जाएगा. इस परियोजना के तहत करीब 900 किमी लंबी सड़क को चौड़ा किया जा रहा है. ऑल वेदर रोड की लागत करीब 12 हजार करोड़ रुपए है.

यहां-यहां से गुजरेगी ऑल वेदर रोड: प्रोजेक्ट में एक मुख्य सड़क है, जिस पर आगे बढ़ने के साथ चार अलग-अलग रास्ते निकलते हैं. ये रास्ते चारों धाम को जाते हैं. यह सड़क ऋषिकेश से शुरू होकर उत्तर दिशा में अंतिम गांव माणा तक जाती है.

ऑल वेदर रोड में है खास: पहला रास्ता, ऋषिकेश से निकलेगा, जो धारासू तक जाएगा. दूसरा रास्ता, धारासू से एक रास्ता यमुनोत्री और दूसरा गंगोत्री जाएगा. तीसरा रास्ता भी ऋषिकेश से शुरू होगा और रुद्रप्रयाग तक जाएगा. रुद्रप्रयाग से एक रास्ता केदारनाथ के लिए गौरीकुंड तक निकल जाएगा. चौथा रास्ता रुद्रप्रयाग से आगे बदरीनाथ के लिए माणा गांव तक जाएगा.

श्रीनगरः प्रदेश में मॉनसून के कारण जगह-जगह पहाड़ियां दरक रही हैं, जिससे मार्ग बंद हो रहे हैं. मार्ग बंद होने से स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को भी खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के मद्देनजर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने बड़ा बयान दिया है. गणेश गोदियाल ने ऑल वेदर रोड को भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की जीती जागती देन बताया है.

गणेश गोदियाल ने कहा कि ऑल वेदर रोड परियोजना में जनता की गाढ़ी कमाई को बर्बाद किया गया है. आज प्रदेश में राष्ट्रीय राजमार्गों की हालत पहले से भी ज्यादा बदतर हो गई है. प्रदेश की सड़कें निर्माण के कुछ महीने बाद भी धंस रही हैं. इससे जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों की पहाड़ियों से गिरते मलबे की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है, जिनकी अकस्मात मृत्यु का कारण भाजपा की केंद्र और राज्य सरकार है.

ये भी पढ़ेंः सोमेश्वर में मकान गिरने से एक महिला की मौत, 3 लोग हुए घायल

गणेश गोदियाल ने कहा कि दोनों सरकारें ऑल वेदर रोड की सही से मॉनिटरिंग नहीं कर रही हैं. इसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने ऑल वेदर रोड निर्माण की जांच की मांग भी उठाई है.

ये है ऑल वेदर रोड परियोजना: चारधाम ऑलवेदर रोड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट है. इसकी शुरूआत 2016 में हुई थी. जैसा कि नाम से जाहिर है कि यहां बनने वाली सड़कों को हर मौसम के हिसाब से बनाया जाएगा. इस परियोजना के तहत करीब 900 किमी लंबी सड़क को चौड़ा किया जा रहा है. ऑल वेदर रोड की लागत करीब 12 हजार करोड़ रुपए है.

यहां-यहां से गुजरेगी ऑल वेदर रोड: प्रोजेक्ट में एक मुख्य सड़क है, जिस पर आगे बढ़ने के साथ चार अलग-अलग रास्ते निकलते हैं. ये रास्ते चारों धाम को जाते हैं. यह सड़क ऋषिकेश से शुरू होकर उत्तर दिशा में अंतिम गांव माणा तक जाती है.

ऑल वेदर रोड में है खास: पहला रास्ता, ऋषिकेश से निकलेगा, जो धारासू तक जाएगा. दूसरा रास्ता, धारासू से एक रास्ता यमुनोत्री और दूसरा गंगोत्री जाएगा. तीसरा रास्ता भी ऋषिकेश से शुरू होगा और रुद्रप्रयाग तक जाएगा. रुद्रप्रयाग से एक रास्ता केदारनाथ के लिए गौरीकुंड तक निकल जाएगा. चौथा रास्ता रुद्रप्रयाग से आगे बदरीनाथ के लिए माणा गांव तक जाएगा.

Last Updated : Aug 16, 2021, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.