ETV Bharat / state

4 कोरोना पॉजिटिव केस के साथ 38 पहुंचा पौड़ी जिले का आंकड़ा

author img

By

Published : Jun 3, 2020, 4:48 PM IST

कोटद्वार में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक अन्य युवक की रिपोर्ट परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में पॉजिटिव पाई गई है. ऐसे में पौड़ी जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 38 पहुंच गई है.

kotdwar news
कोरोना

कोटद्वारः पौड़ी जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोटद्वार में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक अन्य युवक की रिपोर्ट परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में पॉजिटिव पाई गई है. प्रशासन ने इन युवकों के संपर्क में आए 32 लोगों को आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 पहुंच गई है.

पौड़ी जिले में बुधवार को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में चार युवकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव आए युवक यमकेश्वर, नैनीडांडा, थलीसैंण, कलजीखाल ब्लॉक के रहने वाले हैं. थलीसैंण, नैनीडांडा क्षेत्र के दोनों युवक गुरुग्राम से 23 और 27 मई को कोटद्वार पहुंचे थे. इन्हें प्रशासन ने राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में क्वारंटाइन किया था.

ये भी पढ़ेंः इन 75 जिलों से उत्तराखंड आने वाले 21 दिनों के लिए होंगे क्वारंटाइन, जानिए जिलों के नाम

वहीं, कल्जीखाल क्षेत्र का एक युवक 21 मई को मुंबई से कोटद्वार पहुंचा था. इसे गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पदमपुर सुखरौ में क्वारंटाइन किया गया था. यमकेश्वर का एक युवक 26 मई को ऋषिकेश पहुंचा था. इसे परमार्थ निकेतन में क्वारंटाइन किया गया था. चारों युवकों की उम्र 20 से 35 साल के बीच है.

नायब तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद ममगाई ने बताया कि कोटद्वार में तीनों युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए 32 लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कर दिया है. डॉक्टर इनकी जांच करेंगे. जांच के बाद ही आगे के लिए फैसला लिया जाएगा.

कोटद्वारः पौड़ी जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है. कोटद्वार में संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में रह रहे तीन लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. एक अन्य युवक की रिपोर्ट परमार्थ निकेतन ऋषिकेश में पॉजिटिव पाई गई है. प्रशासन ने इन युवकों के संपर्क में आए 32 लोगों को आइसोलेशन सेंटर में शिफ्ट कर दिया है. जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 38 पहुंच गई है.

पौड़ी जिले में बुधवार को संस्थागत क्वारंटाइन सेंटर में चार युवकों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. पॉजिटिव आए युवक यमकेश्वर, नैनीडांडा, थलीसैंण, कलजीखाल ब्लॉक के रहने वाले हैं. थलीसैंण, नैनीडांडा क्षेत्र के दोनों युवक गुरुग्राम से 23 और 27 मई को कोटद्वार पहुंचे थे. इन्हें प्रशासन ने राजकीय महाविद्यालय कोटद्वार में क्वारंटाइन किया था.

ये भी पढ़ेंः इन 75 जिलों से उत्तराखंड आने वाले 21 दिनों के लिए होंगे क्वारंटाइन, जानिए जिलों के नाम

वहीं, कल्जीखाल क्षेत्र का एक युवक 21 मई को मुंबई से कोटद्वार पहुंचा था. इसे गुरु राम राय पब्लिक स्कूल पदमपुर सुखरौ में क्वारंटाइन किया गया था. यमकेश्वर का एक युवक 26 मई को ऋषिकेश पहुंचा था. इसे परमार्थ निकेतन में क्वारंटाइन किया गया था. चारों युवकों की उम्र 20 से 35 साल के बीच है.

नायब तहसीलदार राजेंद्र प्रसाद ममगाई ने बताया कि कोटद्वार में तीनों युवकों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उनके संपर्क में आए 32 लोगों को आइसोलेशन वॉर्ड में भर्ती कर दिया है. डॉक्टर इनकी जांच करेंगे. जांच के बाद ही आगे के लिए फैसला लिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.