पौड़ी: उत्तराखंड पुलिस इन दिनों ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के तहत प्रदेश भर में नशा तस्करों पर नकेल कसा जा रहा है. इसी कड़ी में पौड़ी जिले में राजस्व क्षेत्र से रेगुलर पुलिस थाने में सम्मिलित हुए परसुंडाखाल क्षेत्र से पुलिस ने अवैध शराब का जखीरा पकड़ा है. नियमित चेकिंग अभियान के तहत पुलिस ने एक कार से 108 बोतल अवैध शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.
राजस्व क्षेत्रों में अवैध शराब का कारोबार खूब फलफूल रहा है. राजस्व से रेगुलर पुलिस में शामिल होने के बाद नशे का कारोबार पर शिकंजा कसा जा रहा है. हाल ही में पौड़ी जिले के 7 थानों में 148 राजस्व गांवों को रेगुलर पुलिस के सुपुर्द किया गया. ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में कानून व्यवस्था को बनाया जा सके. पौड़ी थाने में शामिल हुए राजस्व क्षेत्र परसुंडाखाल से पुलिस को अवैध शराब की बड़ी खेप हाथ लगी है.
ये भी पढ़ें: Haridwar Muslim Fund Fraud: करोड़ों का मुस्लिम फंड हड़पने वाला संचालक रज्जाक अरेस्ट, 2 साथी भी पकड़े गए
एसएसपी श्वेता चौबे ने कहा नशे की तस्करी करने वालों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. सभी थानों और चौकियों में नियमित रूप से चेकिंग अभियान भी जारी हैं. पौड़ी थाने में शामिल हुए परसुंडाखाल क्षेत्र से पुलिस को एक कार से 108 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुई हैं. पुलिस ने मौके से आरोपी मेहताब सिंह उर्फ महतू लाला और मेहरबान सिंह को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपी परसुंडाखाल क्षेत्र के रहने वाले हैं. पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत दोनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.