ETV Bharat / state

परमिशन से अधिक पेड़ कटवाने के आरोप में पाखरो रेंजर निलंबित

author img

By

Published : Oct 27, 2021, 12:38 PM IST

पाखरो रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बृज बिहारी शर्मा को पेड़ों के अवैध पातन के मामले में निलंबित कर दिया गया है. वहीं पूरे प्रकरण पर पीसीसीएफ राजीव भरतरी ने पाखरो रेंजर को सस्पेंट कर पूरे प्रकरण के जांच के आदेश दिए हैं.

Kotdwar
Kotdwar

कोटद्वार: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ प्रभाग के तहत पाखरो रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बृज बिहारी शर्मा को पेड़ों के अवैध पातन के मामले में निलंबित कर दिया गया है. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण एनटीसीए की जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद प्रमुख मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) राजीव भरतरी ने पाखरो रेंजर के निलंबन के आदेश जारी किए. रेंजर शर्मा पर पाखरो वन सफारी परियोजना में निर्धारित से अधिक पेड़ कटवाने का आरोप है.

आदेश के अनुसार, पाखरो रेंजर बृज बिहारी शर्मा पर पेड़ों के अवैध पातन के साथ अनाधिकृत रूप से उप प्रभागीय वन अधिकारी के पदनाम का प्रयोग कर वैधानिक, प्रशासनिक, वित्तीय स्वीकृति प्राप्त करने का आरोप भी है. इस संबंध में एनटीसीए को शिकायत प्राप्त होने के बाद जांच चल रही थी. जांच के आरोप की पुष्टि होने पर एनटीसीए से की ओर से कार्रवाई की संस्तुति की गई.

पढ़ें-BJP छोड़ने के सवाल पर बोले हरक- 'जिंदगी की गारंटी नहीं तो पार्टी की कैसे होगी?'

बता दें कि 106 हेक्टेयर में निर्माणाधीन टाइगर सफारी के लिए कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग के पाखरो रेंज में 163 पेड़ों के काटने की अनुमति हासिल की गई थी. पर्यटकों की आवाजाही के लिए कालागढ़ नर्सरी चौकी के मध्य जलभराव वाले क्षेत्रों में पांच छोटे पुल बनाए गए थे, कॉर्बेट का दो तिहाई हिस्सा पौड़ी जिले में पड़ता है. कॉर्बेट प्रशासन की ओर से इस क्षेत्र में अवस्थापना और विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिसकी आड़ में अवैध पेड़ों का पातन हुआ था.

पढ़ें-चमोली जिला पंचायत में सियासी घमासान, जिप अध्यक्ष ने आरोपों को बताया निराधार

शिकायत मिलने पर एनटीसीए की टीम के द्वारा जांच की गई थी, जिसमें पुष्टि होने के बाद ही एनटीसीए की संस्तुति पर रेंजर के खिलाफ कार्रवाई की. वहीं, पूरे प्रकरण पर पीसीसीएफ राजीव भरतरी ने पाखरो रेंजर को सस्पेंट कर पूरे प्रकरण के जांच के आदेश दिए हैं.

कोटद्वार: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के कालागढ़ प्रभाग के तहत पाखरो रेंज के वन क्षेत्राधिकारी बृज बिहारी शर्मा को पेड़ों के अवैध पातन के मामले में निलंबित कर दिया गया है. राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण एनटीसीए की जांच में आरोप की पुष्टि होने के बाद प्रमुख मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) राजीव भरतरी ने पाखरो रेंजर के निलंबन के आदेश जारी किए. रेंजर शर्मा पर पाखरो वन सफारी परियोजना में निर्धारित से अधिक पेड़ कटवाने का आरोप है.

आदेश के अनुसार, पाखरो रेंजर बृज बिहारी शर्मा पर पेड़ों के अवैध पातन के साथ अनाधिकृत रूप से उप प्रभागीय वन अधिकारी के पदनाम का प्रयोग कर वैधानिक, प्रशासनिक, वित्तीय स्वीकृति प्राप्त करने का आरोप भी है. इस संबंध में एनटीसीए को शिकायत प्राप्त होने के बाद जांच चल रही थी. जांच के आरोप की पुष्टि होने पर एनटीसीए से की ओर से कार्रवाई की संस्तुति की गई.

पढ़ें-BJP छोड़ने के सवाल पर बोले हरक- 'जिंदगी की गारंटी नहीं तो पार्टी की कैसे होगी?'

बता दें कि 106 हेक्टेयर में निर्माणाधीन टाइगर सफारी के लिए कालागढ़ टाइगर रिजर्व प्रभाग के पाखरो रेंज में 163 पेड़ों के काटने की अनुमति हासिल की गई थी. पर्यटकों की आवाजाही के लिए कालागढ़ नर्सरी चौकी के मध्य जलभराव वाले क्षेत्रों में पांच छोटे पुल बनाए गए थे, कॉर्बेट का दो तिहाई हिस्सा पौड़ी जिले में पड़ता है. कॉर्बेट प्रशासन की ओर से इस क्षेत्र में अवस्थापना और विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, जिसकी आड़ में अवैध पेड़ों का पातन हुआ था.

पढ़ें-चमोली जिला पंचायत में सियासी घमासान, जिप अध्यक्ष ने आरोपों को बताया निराधार

शिकायत मिलने पर एनटीसीए की टीम के द्वारा जांच की गई थी, जिसमें पुष्टि होने के बाद ही एनटीसीए की संस्तुति पर रेंजर के खिलाफ कार्रवाई की. वहीं, पूरे प्रकरण पर पीसीसीएफ राजीव भरतरी ने पाखरो रेंजर को सस्पेंट कर पूरे प्रकरण के जांच के आदेश दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.