ETV Bharat / state

कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी, उफान पर नदियां, कई सड़कें बंद, नैनीताल में सभी स्कूल बंद

author img

By

Published : Jul 6, 2023, 12:57 PM IST

Updated : Jul 6, 2023, 3:33 PM IST

प्रदेश में लगातार रही बारिश के बाद जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. बारिश के कारण कोटद्वार में नदियां उफान पर हैं. यहां के गदेरों के उफान पर आने के कारण लोग चैन से सो भी नहीं पा रहे हैं. वहीं, मौसम विभाग की माने तो प्रदेश में अभी 9 जुलाई तक ऐसा ही मौसम रहेगा. वहीं, लगातार बारिश से अल्मोड़ा जिले का एक स्टेट हाईवे, छह ग्रामीण सड़के बंद हो गई हैं.नैनीताल जिले में बारिश को देखते हुए जिलाधिरी ने कल स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किये हैं. नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नैनीताल जिले में कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिये हैं

uttarakhand weather news
कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी
कोटद्वार में उफान पर नदियां

कोटद्वार/अल्मोड़ा: उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.मौसव विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया राज्य में 9 जुलाई तक ऐसा ही मौसम रहेगा. नैनीताल जिले में बारिश को देखते हुए जिलाधिरी ने कल स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किये हैं. नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नैनीताल जिले में कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिये हैं

बता दें प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खल की घटनाएं हो रही हैं. जिसके कारण कई राजमार्ग बंद हो गये हैं. इसके साथ ही कई छोटे बड़े रास्ते भी बारिश के कारण बाधित हो गये हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जनपद पौड़ी से लगे पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर तराई भाबर में पिछले 12 घंटों से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. मूसलाधार बारिश से तराई भाबर में नदियां उफान पर हैं. जनपद पौड़ी के तराई भाबर कोटद्वार में पड़ने वाली मालन नदी खोह नदी उफान पर बह रही है. कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र रिहायशी इलाकों में बहने वाले पनियाली गधेरा व गेवई स्रोत खतरे निशान से उपर बह रहे हैं.

uttarakhand weather update
अल्मोड़ा में बारिश के बाद सड़के बंद

पढे़ं- आदि कैलाश यात्रा दो महीने के लिए स्थगित, खराब मौसम के कारण KMVN ने लिया फैसला

कोटद्वार शहर के बीचों बीच बहने वाला पनियाली गधेरा देत रात से ही उफान पर होने से कालाबढ़, आम पड़ाव, सूर्या नगर देवी नगर कौड़िया के लोगों को 2017 व 2019 में आई भीषण बाढ़ त्रासदी आद आ गयी. जिस वजह से लोग रात को सो भी नहीं पाये. बताया जा रहा है की 2117 व 2019 को देर रात से पनियाली गधेंरा में भीषण बाढ़ ने कोटद्वार शहर में 7 लोगों की जान गंवानी पड़ी थी. 5 घरों को भी बाढ़ का पानी बहा ले गया था. जिसमें आम पड़ाव में सेना कैंटीन का भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया था. सैकड़ों घरों में पनियाली गधेरे के कारण जलभराव हो गया था.

अल्मोड़ा में स्टेट हाईवे बंद: अल्मोड़ा जिले में भी पिछले दो दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. गुरुवार सुबह से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्तव्यवस्त कर दिया है. बारिश के कारण सड़कों पर मलबा आ गया है. जिससे आवाजाही बंद हो गई है. कुछ स्थानों पर पेड़ गिरने की सूचना भी है. जिले के सल्ट सहित धौलादेवी व हवालबाग क्षेत्रों की कुछ सड़कों में भी मलबा आ गया है. तेज बारिश के बाद मलबा आने से एक स्टेट हाईवे और छह ग्रामीण सड़कें बंद हो गई हैं.

uttarakhand weather update
अल्मोड़ा में बारिश का सिलसिला जारी

देहरादून में दुकान के उपर गिरा बोल्डर: थाना राजपुर क्षेत्र के अंर्तगत बुधवार को रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण सहस्त्रधारा बस स्टैंड के पास दुकान के ऊपर बड़ा बोल्डर गिर गया. घटना रात को हुई इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को वहां से अन्य स्थान पर शिफ्ट करवाया. जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे सहस्त्रधारा बस स्टैंड के पास मनोज गुप्ता की दुकान के ऊपर पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर गिर गया. इससे मनोज गुप्ता की दुकान को काफी नुकसान हुआ है.

नैनीताल में स्कूल बंद: नैनीताल जिले में बारिश को देखते हुए जिलाधिरी ने कल स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किये हैं. नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नैनीताल जिले में कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिये हैं. जिलाधिकारी ने आदेश में कहा है स्कूली बच्चों को किसी प्रकार का खतरा ना हो जिसको देखते हुए आदेश जारी किए गए हैं.

काशीपुर में बारिश के बाद जलभराव:काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में देर रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. काशीपुर में प्रत्येक वर्ष की तरह एक बार फिर इस बार भी भारी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. आलम यह रहा कि मुख्य बाजार सहित अनेक स्थानों पर दुकानों के अंदर पानी भर गया. नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त भी अपनी टीम के साथ मोर्चा संभालते हुए भारी बारिश में भी जलभराव की स्थिति को दूर करने के हरसंभव प्रयास करते नजर आए.काशीपुर में हुई मूसलाधार बारिश से मुख्य बाजार, रतन सिनेमा रोड, महाराणा प्रताप चौक, आवास विकास, सुभाष नगर, रेलवे स्टेशन रोड, मुरादाबाद रोड, जसपुर बस स्टैंड, नगर निगम रोड, मुंशी राम चौराहा, गंगेबाबा रोड, किला बाजार सहित शहर के अधिकांश हिस्से पूरी तरह से जलमग्न हो गए. जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने के चलते मुख्य बाजार समेत महाराणा प्रताप चौक में बारिश का पानी कई कई फ़ीट भर गया. साथ ही दुकानों में पानी भर गया. जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा. इस दौरान स्थानीय लोग इस जलभराव के लिए नगर निगम को कोसते नजर आए. मूसलाधार बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है.

कोटद्वार में उफान पर नदियां

कोटद्वार/अल्मोड़ा: उत्तराखंड के पहाड़ी और मैदानी जिलों में लगातार बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने भी अगले 24 घंटे के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.मौसव विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया राज्य में 9 जुलाई तक ऐसा ही मौसम रहेगा. नैनीताल जिले में बारिश को देखते हुए जिलाधिरी ने कल स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किये हैं. नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नैनीताल जिले में कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिये हैं

बता दें प्रदेश में लगातार हो रही बारिश के कारण भूस्खल की घटनाएं हो रही हैं. जिसके कारण कई राजमार्ग बंद हो गये हैं. इसके साथ ही कई छोटे बड़े रास्ते भी बारिश के कारण बाधित हो गये हैं. लगातार हो रही बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं. जिसके कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जनपद पौड़ी से लगे पर्वतीय क्षेत्रों से लेकर तराई भाबर में पिछले 12 घंटों से लगातार मूसलाधार बारिश जारी है. मूसलाधार बारिश से तराई भाबर में नदियां उफान पर हैं. जनपद पौड़ी के तराई भाबर कोटद्वार में पड़ने वाली मालन नदी खोह नदी उफान पर बह रही है. कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र रिहायशी इलाकों में बहने वाले पनियाली गधेरा व गेवई स्रोत खतरे निशान से उपर बह रहे हैं.

uttarakhand weather update
अल्मोड़ा में बारिश के बाद सड़के बंद

पढे़ं- आदि कैलाश यात्रा दो महीने के लिए स्थगित, खराब मौसम के कारण KMVN ने लिया फैसला

कोटद्वार शहर के बीचों बीच बहने वाला पनियाली गधेरा देत रात से ही उफान पर होने से कालाबढ़, आम पड़ाव, सूर्या नगर देवी नगर कौड़िया के लोगों को 2017 व 2019 में आई भीषण बाढ़ त्रासदी आद आ गयी. जिस वजह से लोग रात को सो भी नहीं पाये. बताया जा रहा है की 2117 व 2019 को देर रात से पनियाली गधेंरा में भीषण बाढ़ ने कोटद्वार शहर में 7 लोगों की जान गंवानी पड़ी थी. 5 घरों को भी बाढ़ का पानी बहा ले गया था. जिसमें आम पड़ाव में सेना कैंटीन का भवन भी क्षतिग्रस्त हो गया था. सैकड़ों घरों में पनियाली गधेरे के कारण जलभराव हो गया था.

अल्मोड़ा में स्टेट हाईवे बंद: अल्मोड़ा जिले में भी पिछले दो दिनों से लगातार बारिश का सिलसिला जारी है. गुरुवार सुबह से लगातार हो रही झमाझम बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्तव्यवस्त कर दिया है. बारिश के कारण सड़कों पर मलबा आ गया है. जिससे आवाजाही बंद हो गई है. कुछ स्थानों पर पेड़ गिरने की सूचना भी है. जिले के सल्ट सहित धौलादेवी व हवालबाग क्षेत्रों की कुछ सड़कों में भी मलबा आ गया है. तेज बारिश के बाद मलबा आने से एक स्टेट हाईवे और छह ग्रामीण सड़कें बंद हो गई हैं.

uttarakhand weather update
अल्मोड़ा में बारिश का सिलसिला जारी

देहरादून में दुकान के उपर गिरा बोल्डर: थाना राजपुर क्षेत्र के अंर्तगत बुधवार को रुक-रुक कर हुई बारिश के कारण सहस्त्रधारा बस स्टैंड के पास दुकान के ऊपर बड़ा बोल्डर गिर गया. घटना रात को हुई इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी लोगों को वहां से अन्य स्थान पर शिफ्ट करवाया. जानकारी के अनुसार बुधवार रात करीब साढ़े 9 बजे सहस्त्रधारा बस स्टैंड के पास मनोज गुप्ता की दुकान के ऊपर पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर गिर गया. इससे मनोज गुप्ता की दुकान को काफी नुकसान हुआ है.

नैनीताल में स्कूल बंद: नैनीताल जिले में बारिश को देखते हुए जिलाधिरी ने कल स्कूलों को बंद रखने के आदेश जारी किये हैं. नैनीताल जिलाधिकारी वंदना सिंह ने नैनीताल जिले में कक्षा 1 से 12 तक सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश दिये हैं. जिलाधिकारी ने आदेश में कहा है स्कूली बच्चों को किसी प्रकार का खतरा ना हो जिसको देखते हुए आदेश जारी किए गए हैं.

काशीपुर में बारिश के बाद जलभराव:काशीपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में देर रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया. काशीपुर में प्रत्येक वर्ष की तरह एक बार फिर इस बार भी भारी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई. आलम यह रहा कि मुख्य बाजार सहित अनेक स्थानों पर दुकानों के अंदर पानी भर गया. नगर निगम के मुख्य नगर आयुक्त भी अपनी टीम के साथ मोर्चा संभालते हुए भारी बारिश में भी जलभराव की स्थिति को दूर करने के हरसंभव प्रयास करते नजर आए.काशीपुर में हुई मूसलाधार बारिश से मुख्य बाजार, रतन सिनेमा रोड, महाराणा प्रताप चौक, आवास विकास, सुभाष नगर, रेलवे स्टेशन रोड, मुरादाबाद रोड, जसपुर बस स्टैंड, नगर निगम रोड, मुंशी राम चौराहा, गंगेबाबा रोड, किला बाजार सहित शहर के अधिकांश हिस्से पूरी तरह से जलमग्न हो गए. जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने के चलते मुख्य बाजार समेत महाराणा प्रताप चौक में बारिश का पानी कई कई फ़ीट भर गया. साथ ही दुकानों में पानी भर गया. जिससे दुकानदारों को काफी नुकसान उठाना पड़ा. इस दौरान स्थानीय लोग इस जलभराव के लिए नगर निगम को कोसते नजर आए. मूसलाधार बारिश ने नगर निगम की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी है.

Last Updated : Jul 6, 2023, 3:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.