श्रीनगर: उत्तराखंड में सफेद नशे का काला कारोबार बड़ी तेजी से फैल रहा है. हाल ही सामने आए कुछ मामले इसकी पुष्टि कर रहे है. देहरादून में जहां दो दिन पहले ही एक करोड़ रुपए की स्मैक पकड़ी गई थी. वहीं, रविवार को पौड़ी जिले के श्रीनगर में भी पुलिस ने 16.10 ग्राम स्मैक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- चोरी ने बंद घर में किया हाथ-साफ, जेवरात और नकदी लेकर हुए रफूचक्कर
श्रीनगर कोतवाल हरिओम राज चौहान ने बताया कि आरोपी ग्लास हाउस के पास छात्रों को स्मैक बेच रहा था, तभी पुलिस ने उसे धर लिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि वो स्मैक बरेली से लाया था. अभी पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रहा है. आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
कीर्तिनगर में कार खाई में गिरी
कीर्तिनगर में कैलाश होटल के पास स्कार्पियो कार गहरी खाई में गिर गई. इस हादसे में चालक अशोक कुमार रूप से घायल हो गया था. जिसे पुलिस ने रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला और बेस हॉस्पिटल श्रीनगर में भर्ती कराया. कीर्तिनगर कोतवाल कमल मोहन के मुताबिक, चालक का आंख लग गई थी जिस कारण ये हादसा हुआ. घायल का उपचार चल रहा है.