पौड़ी: जिला चिकित्सालय पौड़ी में हंस फाउंडेशन की ओर से बनाये गए आईसीयू का प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने उद्घाटन किया. अब मरीजों को आईसीयू के लिए इधर-उधर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पहले मरीजों को आईसीयू के लिए देहरादून जाना पड़ता था, लेकिन अब नए आईसीयू की शुरुआत के बाद मरीजों को कहीं भी भटकना नहीं पड़ेगा.
प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि पहले इसका उद्घाटन करने के लिए माता मंगला और प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को आना था, लेकिन मौसम की बेरुखी के चलते वो नहीं आ सके. ऐसे में पौड़ी के विधायक की जिम्मेदारी बनती है कि वो आईसीयू का विधिवत रूप से उद्घाटन करें. इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि पहले मरीजों को आईसीयू के लिए इधर-उधर चक्कर लगाना पड़ता था, लेकिन अब मरीजों को सारी सुविधाएं अस्पताल में ही मिल जायेंगी.
वहीं हंस फाउंडेशन के डॉ. जागृति भाटिया ने बताया कि आईसीयू को हाईटेक और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाया गया है. पौड़ी के जिला अस्पताल में जो आईसीयू बनाया गया है, वैसी सुविधा सिर्फ प्राइवेट अस्पतालों में ही मिल पाती है, लेकिन अब सरकारी अस्पताल में जनता को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी. डॉ. भाटिया ने कहा कि अभी तक मरीजों को आईसीयू के लिए काफी दूर-दूर तक भटकना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें भटकना नहीं पड़ेगा और सही तरीके से उपचार भी मिलेगा,