पौड़ी: नए कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण करीब 8 साल बाद पूरा होने जा रहा है. निर्माण खंड पौड़ी की ओर से बताया गया है कि साल 2021 मई तक नया कलेक्ट्रेट भवन बनकर तैयार हो जाएगा, जिसके लिए विभाग की ओर से तेजी से कार्य भी किया जा रहा है. वहीं, जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से पूर्व में निर्माण खंड को निर्देशित करते हुए कहा गया था कि कलेक्ट्रेट भवन के निर्माण में गुणवत्ता रखने के साथ-साथ कार्य में तेजी लाई जाए ताकि जल्द ही कलेक्ट्रेट कार्यालय को नए भवन में शिफ्ट किया जा सके.
पढ़ें- अल्मोड़ा: डॉक्टरों की कमी से जूझ रहा महिला अस्पताल
पौड़ी के नए कलेक्ट्रेट भवन का निर्माण साल 2012 में शुरू हो गया था, पहले चरण में 4.92 लाख की धनराशि विभाग को प्राप्त हुई थी.य वहीं, 6 साल बीतने के बाद भी जब भवन का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया तो विभाग की ओर से शासन को इसके निर्माण के लिए रिवाइस स्टीमेट भेजा गया. जिसमें शासन की ओर से 1 करोड़ 91 लाख की धनराशि विभाग को मुहैय्या करवाई गई. वहीं, अब विभाग की ओर से इस साल इस भवन का निर्माण कार्य पूरा करवा लिया जाएगा. निर्माण खंड पौड़ी के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार ने बताया कि साल 2012 में इस भवन का निर्माण कार्य शुरू करवा लिया गया था. बीच में कोविड-19 के चलते निर्माण कार्य पूरी तरह से बंद था.
नए जिलाधिकारी पौड़ी की ओर से दिए गए दिशा-निर्देशों के तहत इसी साल मई माह तक इस भवन का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा और पुराना कलेक्ट्रेट के कार्यालय को नए कलेक्ट्रेट भवन में शिफ्ट कर दिया जाएगा.