ETV Bharat / state

परीक्षाओं को लेकर एचएनबी प्रशासन ने किया मॉकड्रिल, व्यवस्थाओं का लिया जायजा

19 सितंबर से हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं शुरू होनी हैं. इसे लेकर कॉलेज प्रशासन ने मॉकड्रिल कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया.

srinagar
कॉलेज प्रशासन ने किया मॉकड्रिल
author img

By

Published : Sep 17, 2020, 2:28 PM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 19 सितंबर से शुरू होने जा रही हैं. जिसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अध्यापकों और नियंता मंडल ने बिरला परिसर में मॉकड्रिल करके छात्रों के आने-जाने, बैठने और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यूजी-पीजी की फाइनल ईयर की परीक्षाओं के गढ़वाल मंडल के 135 केंद्रों पर 41 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.

परीक्षाओं को लेकर एचएनबी प्रशासन ने किया मॉकड्रिल.

दरअसल, यूजी-पीजी की फाइनल ईयर की परीक्षाएं 19 सितंबर से शुरू हो रही हैं. परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के लिए गाइडलाइन पहले से ही जारी कर रखी है. जिसमे उन्हीं छात्रों को परिसर में प्रवेश दिया जाएगा, जो ID कार्ड और एडमिट कार्ड, लेकर आएंगे. इसके अलावा सभी परीक्षार्थियों को मास्क, हाथों में गलब्स, सैनिटाइजर, ओर पानी की बोतल साथ लानी होगी. वहीं, परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने डॉक्टरों की टीम और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की है, जो कि कॉलेज परिसर में तैनात रहेगी.

ये भी पढ़ें: चमोली: जब विधायक से पूछा सवाल तो गुर्गों को आया उबाल

बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान कक्ष में सीटिंग कैपेसिटी की तुलना में आधे छात्र जिग-जैग तरीके से बैठाए जाएंगे. पहले दिन होने वाली परीक्षा में 400 छात्र शामिल होंगे. परीक्षा में सिर्फ बिरला परिसर में ही 3,400 छात्र सम्मिलित होंगे. वहीं, बिरला परिसर के केंद्र निदेशक प्रो. विभा मुकेश ने बताया कि सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मॉकड्रिल के जरिए तैयारियों का जायजा भी लिया गया है.

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 19 सितंबर से शुरू होने जा रही हैं. जिसको लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. अध्यापकों और नियंता मंडल ने बिरला परिसर में मॉकड्रिल करके छात्रों के आने-जाने, बैठने और अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया. यूजी-पीजी की फाइनल ईयर की परीक्षाओं के गढ़वाल मंडल के 135 केंद्रों पर 41 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे.

परीक्षाओं को लेकर एचएनबी प्रशासन ने किया मॉकड्रिल.

दरअसल, यूजी-पीजी की फाइनल ईयर की परीक्षाएं 19 सितंबर से शुरू हो रही हैं. परीक्षाओं को लेकर विश्वविद्यालय प्रशासन ने छात्रों के लिए गाइडलाइन पहले से ही जारी कर रखी है. जिसमे उन्हीं छात्रों को परिसर में प्रवेश दिया जाएगा, जो ID कार्ड और एडमिट कार्ड, लेकर आएंगे. इसके अलावा सभी परीक्षार्थियों को मास्क, हाथों में गलब्स, सैनिटाइजर, ओर पानी की बोतल साथ लानी होगी. वहीं, परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने डॉक्टरों की टीम और एम्बुलेंस की भी व्यवस्था की है, जो कि कॉलेज परिसर में तैनात रहेगी.

ये भी पढ़ें: चमोली: जब विधायक से पूछा सवाल तो गुर्गों को आया उबाल

बताया जा रहा है कि परीक्षा के दौरान कक्ष में सीटिंग कैपेसिटी की तुलना में आधे छात्र जिग-जैग तरीके से बैठाए जाएंगे. पहले दिन होने वाली परीक्षा में 400 छात्र शामिल होंगे. परीक्षा में सिर्फ बिरला परिसर में ही 3,400 छात्र सम्मिलित होंगे. वहीं, बिरला परिसर के केंद्र निदेशक प्रो. विभा मुकेश ने बताया कि सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मॉकड्रिल के जरिए तैयारियों का जायजा भी लिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.