कोटद्वार: शहर के एक निजी वैडिंग प्वाइंट में भारत विकास परिषद की कोटद्वार शाखा ने रविवार को 3 गरीब कन्याओं का विवाह संपन्न करवाया. सामूहिक विवाह समारोह का पूरा खर्चा भी संस्था की ओर से उठाया गया.
बता दें कि गरीब परिवार की कन्याओं के परिजन भारत विकास परिषद में पहले रजिस्ट्रेशन करवाते हैं. जिसके बाद भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों द्वारा रजिस्ट्रेशन कर्ताओं के वेरिफिकेशन किया जाता है. रजिस्ट्रेशन में दी गई जानकारी सही पाये जाने पर भारत विकास परिषद के द्वारा परिजनों की गरीब कन्याओं का विवाह कराया जाता है.
संस्था के संयोजक कैलाश अग्रवाल ने कहा कि परिषद साल 2009 से यह कार्यक्रम संपन्न करवाता आ रहा है. सामूहिक विवाह का कार्यक्रम साल में दो बार किया जाता है. गरीब कन्याओं की शादी का पूरा खर्चा भारत विकास परिषद उठाता है. परिषद ने अभी तक 30 सामूहिक विवाह कर्यक्रम कोटद्वार में संपन्न करवाए हैं.
वहीं, दुल्हन शिवानी ने भारत विकास परिषद कोटद्वार की शाखा का धन्यवाद किया. शिवानी ने कहा कि संस्था ने उनकी परिवार की बहुत सहायता की है और हम गरीब कन्याओं का विवाह धूमधाम से कराया है. साथ ही संस्थान की ओर से उन्हें उपहार स्वरूप सामान भी भेंट किया गया है.