कोटद्वार: नगर निगम को वन विभाग लैंसडाउन की ओर से तोहफा मिला है. वन विबाग ने नगर निगम कोटद्वार के लिए 0.99 हेक्टेयर भूमि ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए स्वीकृत की है. ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए भूमि उपलब्ध होने के बाद कोटद्वार नगर वासियों को कूड़े की समस्या से निजात मिलेगी.
कोटद्वार नगर निगम लंबे समय से ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए भूमि उपलब्ध करने की मांग को लेकर सरकार से गुहार लगा रहा था, लेकिन तमाम अटकलों के कारण नगर निगम कोटद्वार को ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए भूमि उपलब्ध नहीं हो रही थी.
पढ़ें- सल्ट उपचुनाव 2022 का सेमीफाइनल, बीजेपी डाल-डाल तो कांग्रेस पात-पात
लैंसडाउन वन प्रभाग में वर्तमान में तैनात डीएफओ दीपक सिंह के अथक प्रयासों के बाद कोटद्वार नगर निगम को ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए कोटद्वार के मालन नदी के पास 0.99 हेक्टेयर भूमि उपलब्ध कराई है. जिससे कि कोटद्वार नगर निगम की बरसों पुरानी समस्या अब हल होते नजर आ रहा है. ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए भूमि उपलब्ध होने के बाद नगर निगम को एनजीटी से भी काफी राहत मिलती नजर आ रही है.
पढ़ें- सल्ट उपचुनावः BJP के स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र दरकिनार
नगर निगम कोटद्वार को ट्रंचिंग ग्राउंड के लिए कोटद्वार के भाबर क्षेत्र में मालन नदी के तट पर 0.99 हेक्टेयर भूमि दी गई है. डीएफओ दीपक सिंह ने बताया कि नगर निगम लंबे समय से इसकी मांग कर रहा था. जिसके लिए अब मालन नदी के तट पर भूमि उपलब्ध करा दी गई है. जिससे कोटद्वार नगर वासियों को कूड़े से होने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी.