कोटद्वार: एसडीएम ने सुखरो नदी से आरबीएम से भरे 9 डंपर बीईएल रोड पर रोककर सीज कर दिया. जिससे खनन कारोबारियों में हड़कंप मच गया. सीज किए गए वाहन दूसरे मार्गों से ले जाए जा रहे थे और ओवरलोड को लेकर कार्रवाई की गई है.
कोटद्वार प्रशासन अवैध खनन और ओवरलोड होने के तमाम दावे कर रहा है, लेकिन आए दिन पकड़े जा रहे ओवरलोड आरबीएम के वाहनों को सीज किया जा रहा है. जिसे लेकर प्रशासन गंभीर है. प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी खनन कारोबारी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.
पढ़ें: सरकार पर जमकर बरसीं सरिता आर्य, बताया- कोरोना महामारी रोकने में फेल
वहीं, उपजिलाधिकारी योगेश मेहरा ने कहा कि सुखरो नदी में खनन कर आ रहे ओवर लोड 9 डंपर को बीईएल रोड पर रोक कर सीज कर दिया गया है.