ETV Bharat / state

कोटद्वार के प्रवेश मार्ग कौड़िया का होगा सौंदर्यीकरण, कार्ययोजना बनाने के निर्देश - विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने कौड़िया में स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ स्थलीय निरीक्षण कर कोटद्वार के प्रवेश मार्ग को सुंदर एवं आकर्षक बनाने के लिए अधिकारियों के साथ बातचीत की.

Ritu Khanduri
ऋतु खंड़ूड़ी
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 2:19 PM IST

Updated : Jun 3, 2022, 3:38 PM IST

कोटद्वारः उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण (Kotdwar MLA Ritu Khanduri Bhushan) ने कौड़िया में पुलिस चौकी से आरटीओ चौकी मार्ग पर सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा कि गढ़वाल मंडल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में आने वाले यात्रियों को नगर में प्रवेश पर जहां सुखद अहसास होगा, साथ ही क्षेत्रीय संस्कृति की भी जानकारी मिल सकेगी.

विधानसभा अध्यक्ष ने आज कौड़िया में स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर कोटद्वार के प्रवेश मार्ग को सुंदर एवं आकर्षक बनाने के लिए अधिकारियों के साथ वार्ता की और जरूरी सुझाव एवं निर्देश दिए. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस चौकी से आरटीओ चौकी तक के मार्ग के दोनों और आध्यात्मिक एवं संस्कृति से ओतप्रोत भित्ति चित्र को लगवाया जाएगा, जिससे कि कोटद्वार आने वाले लोगों एवं पर्यटकों को कण्वनगरी कोटद्वार में पहुंचने पर सुखद अहसास हो सके.
ये भी पढ़ेंः राशन कार्ड निरस्तीकरण: संजय सिंह ने गाया- 'अजब गजब सरकार च नई नियम बणाणी च'

उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाकर फुटपाथ बनाया जाएगा. साथ ही सोलर लाइट लगा कर प्रकाश व्यवस्था को चकाचौंध किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ने प्रवेश द्वार को भी पेंटिंग एवं लाइटिंग से आकर्षित बनाने की बात कही. साथ ही उन्होंने चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत की बड़ी मूर्ति लगवाए जाने की भी बात कही.

इस दौरान मौके पर उपस्थित आर्किटेक्ट से विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड की संस्कृति एवं परंपराओं को ध्यान में रखते हुए लोकल सामग्री जिनमें पठाल, रिंगाल आदि का उपयोग किए जाने के लिए कहा. विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को शीघ्र ही कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए.

कोटद्वारः उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व कोटद्वार विधायक ऋतु खंडूड़ी भूषण (Kotdwar MLA Ritu Khanduri Bhushan) ने कौड़िया में पुलिस चौकी से आरटीओ चौकी मार्ग पर सौंदर्यीकरण की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए. उन्होंने कहा कि गढ़वाल मंडल के प्रवेश द्वार कोटद्वार में आने वाले यात्रियों को नगर में प्रवेश पर जहां सुखद अहसास होगा, साथ ही क्षेत्रीय संस्कृति की भी जानकारी मिल सकेगी.

विधानसभा अध्यक्ष ने आज कौड़िया में स्थानीय प्रशासन व पुलिस प्रशासन के साथ संयुक्त रूप से स्थलीय निरीक्षण कर कोटद्वार के प्रवेश मार्ग को सुंदर एवं आकर्षक बनाने के लिए अधिकारियों के साथ वार्ता की और जरूरी सुझाव एवं निर्देश दिए. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि पुलिस चौकी से आरटीओ चौकी तक के मार्ग के दोनों और आध्यात्मिक एवं संस्कृति से ओतप्रोत भित्ति चित्र को लगवाया जाएगा, जिससे कि कोटद्वार आने वाले लोगों एवं पर्यटकों को कण्वनगरी कोटद्वार में पहुंचने पर सुखद अहसास हो सके.
ये भी पढ़ेंः राशन कार्ड निरस्तीकरण: संजय सिंह ने गाया- 'अजब गजब सरकार च नई नियम बणाणी च'

उन्होंने कहा कि सड़क के दोनों ओर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाकर फुटपाथ बनाया जाएगा. साथ ही सोलर लाइट लगा कर प्रकाश व्यवस्था को चकाचौंध किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ने प्रवेश द्वार को भी पेंटिंग एवं लाइटिंग से आकर्षित बनाने की बात कही. साथ ही उन्होंने चक्रवर्ती सम्राट राजा भरत की बड़ी मूर्ति लगवाए जाने की भी बात कही.

इस दौरान मौके पर उपस्थित आर्किटेक्ट से विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड की संस्कृति एवं परंपराओं को ध्यान में रखते हुए लोकल सामग्री जिनमें पठाल, रिंगाल आदि का उपयोग किए जाने के लिए कहा. विधानसभा अध्यक्ष ने अधिकारियों को शीघ्र ही कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए.

Last Updated : Jun 3, 2022, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.