ETV Bharat / state

गहड़ गांव में चोरों ने दो घरों से उड़ाया हजारों का सामान, श्रीकोट में बढी बैटरी चोरी की घटनाएं - चोरों ने दो घरों से उड़ाया हजारों का सामान

पौड़ी जिले में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है. यहां चोर आए दिन चोरी की वारदातों को अंजाम देकर फुर्र हो जा रहे हैं. पुलिस लगातार मामलों की जांच कर रही है.

Etv Bharat
पौड़ी जिले में बढ़ रही चोरी की घटनाएं
author img

By

Published : Sep 4, 2022, 7:23 PM IST

पौड़ी/श्रीनगर: पौड़ी से सटे गहड़ गांव (Theft in Pauris Gahad village) में चोरों ने दो सगे भाइयों के घर पर हजारों के सामान पर हाथ साफ कर लिया. बताया जा रहा है कि चोरों ने दोनों भाईयों के घर से 2 सोने की अंगूठी, 10 हजार की नकदी समेत दर्जनों तांबे एवं पीतल के बर्तनों को उड़ा लिये. राजस्व पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, श्रीकोट क्षेत्र में भी वाहनों की बैटरी चोरी का मामला सामने आया है.

पहला मामला: जिला मुख्यालय पौड़ी से सटे बुआखाल कस्बे के समीप गहड़ गांव (Theft in Pauris Gahad village) में चोरों ने आपस में सटे दो घरों के ताले तोड़कर हजारों के सामान पर हाथ साफ कर लिया. राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया गया की भवन स्वामी बाहर रहते हैं. पिछले 6 महीने से घर नहीं आये थे.

पढे़ं- विधानसभा बैक डोर भर्ती: एक्सपर्ट कमेटी ने शुरू की जांच, कब्जे में लिए दस्तावेज

श्रीकोट क्षेत्र में वाहनों की बैटरी चोरी (Vehicle battery theft in Srikot area) करने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि अन्य प्रदेशों के कुछ शातिर चोर यहां पहुंचकर वाहनों की बैटरी चुरा रहे हैं. इस मामले में कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने तीन टीमें गठित कर अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. बताया गया कि ये गिरोह श्रीनगर से श्रीकोट तक सड़क किनारे खड़े वाहनों की बैटरी निकाल वहां से नो दो ग्यारह हो जाता है.

पढे़ं- प्रियंका गांधी का धामी सरकार पर हमला, बोलीं- उत्तराखंड में भर्ती घोटालों का विशाल रैकेट चल रहा

कोतवाली एसएसआई संतोष कुमार (Kotwali SSI Santosh Kumar) ने बताया दीपक प्रसाद ग्राम कांडई जिला रुद्रप्रयाग ने तहरीर दी कि उनका एवं उनके एक अन्य साथी का वाहन श्रीकोट में एक होटल के बाहर खड़ा था. चोरों द्वारा उनके वाहनों की बैटरी चोर दी गई. इस संदर्भ में मामला दर्ज करते हुए जांच चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह कुंवर द्वारा की जा रही है. अज्ञात चोरों की तलाश को लेकर पुलिस ने टीमें भी गठित कर दी हैं.

पौड़ी/श्रीनगर: पौड़ी से सटे गहड़ गांव (Theft in Pauris Gahad village) में चोरों ने दो सगे भाइयों के घर पर हजारों के सामान पर हाथ साफ कर लिया. बताया जा रहा है कि चोरों ने दोनों भाईयों के घर से 2 सोने की अंगूठी, 10 हजार की नकदी समेत दर्जनों तांबे एवं पीतल के बर्तनों को उड़ा लिये. राजस्व पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं, श्रीकोट क्षेत्र में भी वाहनों की बैटरी चोरी का मामला सामने आया है.

पहला मामला: जिला मुख्यालय पौड़ी से सटे बुआखाल कस्बे के समीप गहड़ गांव (Theft in Pauris Gahad village) में चोरों ने आपस में सटे दो घरों के ताले तोड़कर हजारों के सामान पर हाथ साफ कर लिया. राजस्व पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लेते हुए अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया गया की भवन स्वामी बाहर रहते हैं. पिछले 6 महीने से घर नहीं आये थे.

पढे़ं- विधानसभा बैक डोर भर्ती: एक्सपर्ट कमेटी ने शुरू की जांच, कब्जे में लिए दस्तावेज

श्रीकोट क्षेत्र में वाहनों की बैटरी चोरी (Vehicle battery theft in Srikot area) करने का मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है कि अन्य प्रदेशों के कुछ शातिर चोर यहां पहुंचकर वाहनों की बैटरी चुरा रहे हैं. इस मामले में कोतवाली निरीक्षक हरिओम राज चौहान ने तीन टीमें गठित कर अलग-अलग स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. बताया गया कि ये गिरोह श्रीनगर से श्रीकोट तक सड़क किनारे खड़े वाहनों की बैटरी निकाल वहां से नो दो ग्यारह हो जाता है.

पढे़ं- प्रियंका गांधी का धामी सरकार पर हमला, बोलीं- उत्तराखंड में भर्ती घोटालों का विशाल रैकेट चल रहा

कोतवाली एसएसआई संतोष कुमार (Kotwali SSI Santosh Kumar) ने बताया दीपक प्रसाद ग्राम कांडई जिला रुद्रप्रयाग ने तहरीर दी कि उनका एवं उनके एक अन्य साथी का वाहन श्रीकोट में एक होटल के बाहर खड़ा था. चोरों द्वारा उनके वाहनों की बैटरी चोर दी गई. इस संदर्भ में मामला दर्ज करते हुए जांच चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह कुंवर द्वारा की जा रही है. अज्ञात चोरों की तलाश को लेकर पुलिस ने टीमें भी गठित कर दी हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.