श्रीनगरः पौड़ी जिले के पाबौ पैठानी क्षेत्र के ढाईजुली पट्टी के बड़ेथ गांव में गुलदार ने लाल सिंह रावत के 5 वर्षीय पुत्र आर्यन को निवाला बना दिया. गौशाला के समीप घात लगाकर बैठा गुलदार ने अचानक 5 वर्षीय आर्यन पर हमला कर दिया. गुलदार रात के अंधेरे में ही बच्चे को झाड़ियों की तरफ ले गया. परिजन और ग्रामीणों ने रात टॉर्च के अंधेरे में बच्चे की तलाश की लेकिन बच्चा नहीं मिला. सुबह सर्च ऑपरेशन में बच्चे का शव मिला है.
घटना देर रात 8 बजे की है. बड़ेथ गांव के लाल सिंह रावत के घर गौशाला के पास घात लगाकर बैठे गुलदार ने लाल सिंह के 5 वर्षीय बैठे पर हमला किया. गुलदार आर्यन को खींचते हुए झाड़ियों की तरफ ले गया. परिजनों और ग्रामीणों ने टॉर्च और मोबाइल की लाइट के जरिए खोजबीन शुरू की. काफी खोजने के बाद भी आर्यन का कुछ पता नहीं चला. वहीं, परिजनों ने वन विभाग को भी सूचना दी लेकिन वन विभाग मौके पर नहीं पहुंचा.
शुक्रवार सुबह वन विभाग घटना स्थल पर पहुंचा तो ग्रामीणों ने विरोध जताना शुरू कर दिया. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले एक सप्ताह से गुलदार बड़ेथ गांव के आस पास दिखाई दे रहा था. इसकी सूचना वन विभाग को दी गई थी लेकिन विभाग ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा नहीं लगाया. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों के समझाने के बाद बच्चे की तलाश की गई.
करीब 1 घंटे के सर्च ऑपरेशन के दौरान वन कर्मियों और ग्रामीणों को आर्यन का शत विक्षत शव गांव के नजदीक से ही बरामद हुआ. आर्यन तीन बहनों का एकलौता भाई था. ग्रामीणों का कहना है कि पहले भी भालू के हमले में 2 लोग घायल हो चुके हैं. लेकिन उसके बाद भी वन विभाग कोई कदम उठा नहीं रहा है.