श्रीनगर: गढ़वाल विवि में सिविल सर्विसेज परीक्षा देने वाले वाले अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों के लिए निशुल्क कोचिंग कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस कार्यक्रम को भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय के अधीन चलाया जा रहा है. इसके लिए डॉक्टर आंबेडकर सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की वर्किंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई. देशभर के केंद्रीय विश्वविद्यालयों में से गढ़वाल विवि को एक चयनित प्रक्रिया के पश्चात बीते माह अप्रैल बीएचयू में आयोजित एक कार्यक्रम में यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है.
जिसमें गढ़वाल विवि के साथ साथ 31 अन्य विवि में अनुसूचित जाति के विद्यार्थियों को लोक सेवा आयोग की प्रशासनिक सेवाओं की तैयारी के लिए निःशुल्क कोचिंग दी जाएगी. गढ़वाल विवि में इसके संचालन के लिए वर्किंग कमेटी का गठन किया गया है.
पढे़ं- हरदा ने ऐसे उठाया गड्ढों और मौके का फायदा, बीच सड़क पर शुरू किया धरना
कार्यक्रम समन्वयक प्रो. एमएम सेमवाल ने बताया आगामी 31 जुलाई 2022 को इस निशुल्क कोचिंग में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी. परीक्षा से सम्बंधित सभी जानकारियां जल्द ही विवि की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएंगी. साथ ही इसके संचालन को लेकर भविष्य की योजना भी निर्धारित की गई. इस बेहद लाभकारी योजना में अधिक से अधिक विद्यार्थियों को शामिल करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने के लिए कमेटी के सदस्यों ने सहमति व्यक्त की.