ETV Bharat / state

डिग्री कॉलेजों में छात्रसंघ चुनाव करवाने से गढ़वाल केंद्रीय विवि ने हाथ खड़े किए, कहा- वो खुद कराएं

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय ने संबद्ध महाविद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव करवाने से मना कर दिया है. विवि के प्रति कुलपति (Pro Vice Chancellor of Garhwal University) प्रो. आरसी भट्ट ने कहा कि विवि इन महाविद्यालयों में कभी भी चुनाव नहीं करवाता है. इन कॉलेजों में चुनाव करवाना उक्त महाविद्यालय के प्रशासनिक तंत्र का कार्य है.

garhwal university
हेमवती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 7:46 AM IST

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal central University) के प्रति कुलपति ने डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, एमकेपी पीजी कॉलेज समेत गढ़वाल मंडल से संबद्ध सभी कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव करवाने को लेकर अपनी राय दी है. विवि के प्रति कुलपति (Pro Vice Chancellor of Garhwal University) प्रो. आरसी भट्ट ने कहा कि विवि इन महाविद्यालयों में कभी भी चुनाव नहीं करवाता है. इन कॉलेजों में चुनाव करवाना उक्त महाविद्यालय के प्रशासनिक तंत्र का कार्य है. गढ़वाल विवि का इसमें कोई दखल नहीं है.

प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि इन कॉलेजों में चुनाव करवाने को लेकर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भी गढ़वाल विवि को पत्र लिखा गया था. जिसका जवाब देते हुए विवि द्वारा कहा गया कि विश्वविद्यालय मात्र केन्द्रीय विवि टिहरी, पौड़ी, श्रीनगर में ही छात्रसंघ चुनाव करवाने का उत्तरदायी है. जबकि संबद्ध सभी कॉलेजों को डिग्री, परीक्षा, शैक्षणिक कार्य विवि करवाता है. लेकिन इन कॉलेजों में चुनाव करवाना वहां के प्रशासनिक बॉडी का कार्य है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की महाविद्यालयों से संबद्धता शैक्षणिक कार्यों के लिए है.
पढ़ें-उत्तराखंड में पांच लाख बच्चे सीखेंगे 'देवभाषा', हर जिले में बनेगा संस्कृत गांव

साथ ही अन्य कार्यों में विश्वविद्यालय कोई हस्तक्षेप नहीं करता है. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग से चुनाव को लेकर पत्र प्राप्त हुआ था. जिसका जवाब विभाग को दिया गया है. बता दें कि गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों और राज्य में स्थित अन्य महाविद्यालयों में अभी तक चुनाव नहीं हो पाए हैं. वहीं छात्रसंघ चुनाव के लिए विभिन्न स्थानों में छात्र आंदोलनरत हैं.

श्रीनगर: हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal central University) के प्रति कुलपति ने डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून, एमकेपी पीजी कॉलेज समेत गढ़वाल मंडल से संबद्ध सभी कॉलेजों में छात्र संघ चुनाव करवाने को लेकर अपनी राय दी है. विवि के प्रति कुलपति (Pro Vice Chancellor of Garhwal University) प्रो. आरसी भट्ट ने कहा कि विवि इन महाविद्यालयों में कभी भी चुनाव नहीं करवाता है. इन कॉलेजों में चुनाव करवाना उक्त महाविद्यालय के प्रशासनिक तंत्र का कार्य है. गढ़वाल विवि का इसमें कोई दखल नहीं है.

प्रति कुलपति प्रो. आरसी भट्ट ने बताया कि इन कॉलेजों में चुनाव करवाने को लेकर उच्च शिक्षा विभाग द्वारा भी गढ़वाल विवि को पत्र लिखा गया था. जिसका जवाब देते हुए विवि द्वारा कहा गया कि विश्वविद्यालय मात्र केन्द्रीय विवि टिहरी, पौड़ी, श्रीनगर में ही छात्रसंघ चुनाव करवाने का उत्तरदायी है. जबकि संबद्ध सभी कॉलेजों को डिग्री, परीक्षा, शैक्षणिक कार्य विवि करवाता है. लेकिन इन कॉलेजों में चुनाव करवाना वहां के प्रशासनिक बॉडी का कार्य है. उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय की महाविद्यालयों से संबद्धता शैक्षणिक कार्यों के लिए है.
पढ़ें-उत्तराखंड में पांच लाख बच्चे सीखेंगे 'देवभाषा', हर जिले में बनेगा संस्कृत गांव

साथ ही अन्य कार्यों में विश्वविद्यालय कोई हस्तक्षेप नहीं करता है. उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा विभाग से चुनाव को लेकर पत्र प्राप्त हुआ था. जिसका जवाब विभाग को दिया गया है. बता दें कि गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों और राज्य में स्थित अन्य महाविद्यालयों में अभी तक चुनाव नहीं हो पाए हैं. वहीं छात्रसंघ चुनाव के लिए विभिन्न स्थानों में छात्र आंदोलनरत हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.