श्रीनगर/विकासनगर: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती के मौके पर देशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी कड़ी में उत्तराखंड में भी जगह-जगह कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें उन्हें यादकर श्रद्धासुमन अर्पित किया गए. श्रीनगर में बीजेपी नगर इकाई ने अटल जी को याद करते हुए कहा कि श्रीनगर से उनकी कई यादें जुड़ी हैं. वे कई बार समय निकालकर यहां आया करते थे.
श्रीनगर
भारत के ग्यारहवें प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 95वीं जयंती पर श्रीनगर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर संघ कार्यालय समेत बीजेपी कार्यकर्ताओ ने अटल जी को यादकर उनके चित्र पर माल्यार्पण किया.
बीजेपी मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली ने बताया कि अटल बिहारी वाजपेयी जी की श्रीनगर से अनेक यादें जुड़ी हैं. वे समय निकाल कर श्रीनगर आया करते थे. देश उन्हें आज भी उनके कार्यों के लिए याद करता है.
ये भी पढ़ेंः आर्मी चीफ बिपिन रावत होंगे देश के पहले CDS, गृह क्षेत्र में खुशी की लहर
विकासनगर
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर साहिया मंडल बीजेपी ने उन्हें श्रद्धाजंलि दी. इस दौरान बीजेपी मंडल अध्यक्ष अमर सिंह चौहान ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने देश को सर्वोपरि रखकर देश हित में कई निर्णय लिए थे. उनके योगदान और कार्यों को लेकर देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी सम्मान के साथ याद किया जाता है.
बेरीनाग
उधर, बेरीनाग में लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष डीडीहाट कमला चुफाल ने पार्टी कार्यकताओं को संबोधित किया और अटल जी के योगदान को गिनाया.