श्रीनगर/नैनीताल: 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' कार्यक्रम के तहत केंद्रीय गढ़वाल और कुमाऊं विश्वविद्यालय के सहयोग से केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की पुस्तक 'हिमालय में विवेकानंद' आधारित दो डाक्यूमेंट्री बनाई गई है. वहीं, इन डॉक्यूमेंट्री का दूरदर्शन पर प्रसारण किया जाएगा. ऐसे में केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर गढ़वाल और कुमाऊं विश्वविद्यालय में इन दोनों डॉक्यूमेंट्री का विचोमन किया गया.
बता दें कि गढ़वाल विवि और कुमाऊं विवि के सहयोग से हिमालय में विवेकानंद और उतराखंड में पर्यटन परिपथ नाम की ये दो लघु फिल्में बनाई गई है. ये फिल्म केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक की पुस्तक 'हिमालय में विवेकानंद' पर आधारित है.
इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए गढ़वाल विवि के पर्यटन परियोजना अधिकारी डॉ. सर्वेश उनियाल के निर्देशन में बनाई इन डॉक्यूमेंट्री में लेखिका डॉ. सूचीस्मिता सेन गुप्ता पांडेय, विवेकानंद की हिमालय यात्रा और इनसे जुड़े रहस्यों के बारे में बताती है. जिसमें ऋषिकेश, राजपुर, अल्मोड़ा, लोहाघाट, मायावती व देवलथल,काकड़ीधार इत्यादि स्थानों को दर्शाया गया है. वहीं, इस फिल्म के जरिये स्वामी विवेकानंद के उतराखंड हिमालय में बिताए पलों को दर्शाया गया है.
पढ़ें: महाकुंभ की तैयारियों की नियमित होगी समीक्षा, संत समाज से समन्वय रखेंगे अधिकारी
वहीं, इस मौके पर कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलपति एनके जोशी का कहना है कि इस डॉक्यूमेंट्री से उत्तराखंड के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा और उत्तराखंड आने वाले पर्यटकों को स्वामी विवेकानंद की उत्तराखंड यात्रा की पूरी जानकारी मिल पायेगी. साथ ही पर्यटकों के बढ़ने से स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा. जबकि, विवेकानंद पीठ के सचिव एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत क्लब के संयोजक प्रो. अतुल जोशी ने कहा कि जल्द ही कुमाऊं और गढ़वाल विश्वविद्यालय के द्वारा उत्तराखंड की अन्य विभूतियों के साथ-साथ रविन्द्र नाथ टैगोर और महात्मा गांधी के उत्तराखंड आगमन व उनके जीवन चरित्र पर डॉक्यूमेंट्री का निर्माण किया जाएगा.