ETV Bharat / state

श्रीनगर: डांग क्षेत्र को धन सिंह रावत की सौगात, 23 लाख से बनेगी पार्क - कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत

श्रीनगर के डांग सिंदरी में 23 लाख की लागत से बनने वाले पार्क का कैबिनेट मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने शिलान्यास किया. दरअसल, डांग क्षेत्र के लोग इस क्षेत्र में पार्क बनाने की लंबे समय से मांग कर रहे थे.

srinagar
श्रीनगर
author img

By

Published : Jul 10, 2022, 7:48 PM IST

श्रीनगर: कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने आज रविवार को श्रीनगर के डांग सिंदरी में 23 लाख की लागत से बनने वाले पार्क का शिलान्यास किया. उन्होंने बताया कि डांग क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि जहां पर डांग गांव का शुरुआती रास्ता है. वहां पर लोगों के द्वारा कूड़ा डाला जाता है और प्रदूषण भी फैलता है. इससे महामारी फैलने का भय रहता है.

धन सिंह रावत ने कहा कि लोगों की मांग पर ही 23 लाख की लागत से पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जिसका विधिवत शिलान्यास एवं भूमि पूजन भी कर दिया है. यहां पर जिम की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे सुबह शाम घूमने वाले लोग उसका लाभ ले सकें. उन्होंने कहा कि श्रीनगर क्षेत्र में लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं. वह स्वयं ही अपने कब्जों को हटा दें नहीं तो शासन-प्रशासन अवैध कब्जे हटाने का काम करेगा.

धन सिंह रावत ने कहा कि चुनाव से पहले श्रीनगर में टिहरी भवन बनाने का वादा किया था, जिसको शीघ्र ही पूरा किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों के रहने के लिए 7 करोड़ की लागत से आवासीय भवन बनाए जाएंगे. श्रीकोट मेडिकल कॉलेज में दो करोड़ की लागत से बाउंड्री वॉल बनाई जाने लगी है.
पढ़ें- CM धामी से मिले गणेश गोदियाल, मंत्री धन सिंह और खुद पर लगे आरोपों की जांच की मांग

मंत्री ने श्रीकोट में पीपल का पेड़ लगाकर हरेला पर्व की शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने श्रीकोट के स्वर्गीय विपिन रावत खेल मैदान का निरीक्षण भी किया. उन्होंने बताया कि खेल मैदान को खेल विभाग को दिए जाने की प्रक्रिया गतिमान है, जिससे खेल मैदान में आने वाले खेल प्रेमी इंस्ट्रक्टर के दिशा निर्देशन में खेलकूद की गतिविधियां कर सकें.

श्रीनगर: कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ने आज रविवार को श्रीनगर के डांग सिंदरी में 23 लाख की लागत से बनने वाले पार्क का शिलान्यास किया. उन्होंने बताया कि डांग क्षेत्र के लोगों की लंबे समय से मांग थी कि जहां पर डांग गांव का शुरुआती रास्ता है. वहां पर लोगों के द्वारा कूड़ा डाला जाता है और प्रदूषण भी फैलता है. इससे महामारी फैलने का भय रहता है.

धन सिंह रावत ने कहा कि लोगों की मांग पर ही 23 लाख की लागत से पार्क का निर्माण किया जा रहा है, जिसका विधिवत शिलान्यास एवं भूमि पूजन भी कर दिया है. यहां पर जिम की व्यवस्था भी की जाएगी, जिससे सुबह शाम घूमने वाले लोग उसका लाभ ले सकें. उन्होंने कहा कि श्रीनगर क्षेत्र में लोगों ने अवैध कब्जे कर रखे हैं. वह स्वयं ही अपने कब्जों को हटा दें नहीं तो शासन-प्रशासन अवैध कब्जे हटाने का काम करेगा.

धन सिंह रावत ने कहा कि चुनाव से पहले श्रीनगर में टिहरी भवन बनाने का वादा किया था, जिसको शीघ्र ही पूरा किया जाएगा. मंत्री ने कहा कि उप जिला चिकित्सालय में डॉक्टरों के रहने के लिए 7 करोड़ की लागत से आवासीय भवन बनाए जाएंगे. श्रीकोट मेडिकल कॉलेज में दो करोड़ की लागत से बाउंड्री वॉल बनाई जाने लगी है.
पढ़ें- CM धामी से मिले गणेश गोदियाल, मंत्री धन सिंह और खुद पर लगे आरोपों की जांच की मांग

मंत्री ने श्रीकोट में पीपल का पेड़ लगाकर हरेला पर्व की शुरुआत की. उसके बाद उन्होंने श्रीकोट के स्वर्गीय विपिन रावत खेल मैदान का निरीक्षण भी किया. उन्होंने बताया कि खेल मैदान को खेल विभाग को दिए जाने की प्रक्रिया गतिमान है, जिससे खेल मैदान में आने वाले खेल प्रेमी इंस्ट्रक्टर के दिशा निर्देशन में खेलकूद की गतिविधियां कर सकें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.