पौड़ी: उत्तराखंड में अवैध नशे के खिलाफ जो अभियान चलाया जा रहा है, उसमें पौड़ी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 15 ग्राम स्मैक के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत करीब दो लाख रुपए बताई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर प्रदेशभर में अवैध नशे खिलाफ अभियान चलाया रहा है. इस अभियान का उद्देश्य साल 2025 तक देवभूमि को अवैध नशे से मुक्त कराना है, ताकि यहां की युवा पीढ़ी नशे के इस दलदल से बाहर आ सके. इसी के तहत पौड़ी जिले में भी पुलिस इस दिनों नशा तस्करों पर नजर रखे हुए है. साथ ही पुलिस ने अपना मुखबिर तंत्र भी संक्रिय किया हुआ है.
पढ़ें- रुद्रपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा बाइक चोर गैंग, चोरी की 14 बाइकें बरामद
पौड़ी एसएसपी श्वेता चौबे ने बताया कि कोटद्वार थाना क्षेत्र में पुलिस ने चेकिंग के दौरान तीन नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से करीब 15 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए है. पुलिस की गिरफ्त में आए तस्करों को नाम नितिन और अंकित है.
पुलिस के मुताबिक नितिन के पास से 5.6 ग्राम, सत्यम से 5.6 और अंकित के पास से 5.49 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. तीननों के खिलाफ पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. तीननों युवक कोटद्वार के ही रहने वाले है और कॉलेज में पढ़ाई करते है.