देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के लिए 14 फरवरी को मतदान होना है. ऐसे में अब राजनीतिक पार्टियों और प्रत्याशियों के पास ज्यादा समय नहीं बचा है. यहीं कारण है कि नेताओं ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में घर-घर जाकर प्रचार प्रसार कर रहे हैं. सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी जिले में चुनाव प्रचार किया है.
सोमवार 31 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पहले पौड़ी विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी के बाजार में घूम-घूम कर वोट मांगा और इसके बाद सीएम धामी ने ऋषिकेश से लगती हुई पौड़ी जिले की यमकेश्वर विधानसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी रेणु बिष्ट के लिए जनता से वोट देने की अपील की.
पढ़ें- 'रूठों को मना लेंगे, बडे़ परिवार में बर्तन बजते हैं', नाराज नेताओं को लेकर बोले CM धामी
इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गंगा पूजा में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि ये धर्म की नगरी है. ये हमारी मां गंगा का तट है. आज उन्होंने मां गंगा का आशीर्वाद लिया है. जनता का रुझान ये बताता है कि राज्य में भारी बहुमत की बीजेपी सरकार बनने जा रही है.