ETV Bharat / state

Patwari Photo Viral: पटवारी 'बेरोजगार' बन डेलिगेशन में हुआ शामिल, CM धामी के साथ खिंचवाई तस्वीर, जांच के आदेश - Deepak Belwal goes viral on social media

सीएम धामी के साथ श्रीनगर क्षेत्र के एक राजस्व उपनिरीक्षक की फोटो वायरल हो रही है. वायरल हो रही फोटो में राजस्व उपनिरीक्षक, बेरोजगार संगठन के पदाधिकारियों के साथ सीएम धामी से मुलाकात करता दिख रहा है. वहीं, वायरल हो रहे इस फोटो पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं.

CM Dhami Photo Viral:
पटवारी के साथ सीएम धामी का फोटो वायरल
author img

By

Published : Feb 11, 2023, 6:53 PM IST

Updated : Feb 12, 2023, 9:37 AM IST

पौड़ी: तहसील में कार्यरत एक राजस्व उपनिरीक्षक की फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में बेरोजगार संगठन के पदाधिकारियों से सीएम धामी मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं. राजस्व उपनिरीक्षक भी इस फोटो में दिखाई दे रहा है. संगठन के साथ सीएम की राउंड टेबल वार्ता के दौरान भी राजस्व उपनिरीक्षक बैठा दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मामले का उपजिलाधिकारी पौड़ी ने संज्ञान लिया है. एसडीएम ने इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, वायरल हो रहे इस फोटो पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं.

दरअसल, पौड़ी तहसील के अंतर्गत कार्यरत राजस्व उपनिरीक्षक दीपक बेलवाल श्रीनगर क्षेत्र में तैनात हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर उपनिरीक्षक दीपक बेलवाल की फोटो जमकर वायरल हो रही है. इस मामले में एसडीएम सदर आकाश जोशी ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो करीब एक माह पहले की है. जिसमें उपनिरीक्षक दीपक बेलवाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ खड़ा है. उन्होंने बताया एक माह पहले बेरोजगार संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल पीसीएस मुख्य परीक्षा को स्थगित कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा था और उपनिरीक्षक दीपक भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल था.

पढे़ं- Congress Protest: लाठीचार्ज के विरोध में DGP ऑफिस जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, हुई धक्का-मुक्की

उन्होंने बताया उपनिरीक्षक को इसी प्रकरण में पहले भी स्ष्टीकरण तलब किया गया, लेकिन अब सोशल मीडिया पर ताजा फोटो वायरल होने के बाद संबंधित की जांच के आदेश भी दिये गये हैं. उन्होंने बताया सरकारी कार्मिक होने को नाते किसी भी कर्मचारी को इस प्रकार का आचरण शोभा नहीं देता. उपनिरीक्षक पर नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लायी जाएगी.

पौड़ी तहसील में कार्यरत ये राजस्व उपनिरीक्षक इन दिनों अवकाश पर चल रहा है. सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद यूजर्स द्वारा भी तीखी प्रतिक्रिया मिल रही है. यूजर्स ने तो तंज कसते हुए कहा है कैसे एक वेतनभोगी पटवारी बेरोजगार हो सकता है.

बेरोजगार संगठन से जुड़े सदस्य ने क्या कहा: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्य गणेश धामी ने बताया है कि मुख्यमंत्री से जो डेलिगेशन मिला था वह बेरोजगार संघ का नहीं था, कुछ लोग पीसीएस परीक्षा से जुड़े छात्र थे और बाकी कुछ लोग भी थे उन लोगों ने मुलाकात की है. इसका बेरोजगार संघ से कोई लेना देना नहीं है. हमारी मुख्य मांग बॉबी पंवार और बाकी सभी 13 साथियों की जमानत और उनसे मुकदमा खत्म कराने की है. बॉबी पंवार के बाहर आने के बाद ही मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद धरना स्थगित करने को लेकर कोई अंतिम फैसला होगा.

पौड़ी: तहसील में कार्यरत एक राजस्व उपनिरीक्षक की फोटो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. इस फोटो में बेरोजगार संगठन के पदाधिकारियों से सीएम धामी मुलाकात करते दिखाई दे रहे हैं. राजस्व उपनिरीक्षक भी इस फोटो में दिखाई दे रहा है. संगठन के साथ सीएम की राउंड टेबल वार्ता के दौरान भी राजस्व उपनिरीक्षक बैठा दिखाई दे रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मामले का उपजिलाधिकारी पौड़ी ने संज्ञान लिया है. एसडीएम ने इस मामले के जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, वायरल हो रहे इस फोटो पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए हैं.

दरअसल, पौड़ी तहसील के अंतर्गत कार्यरत राजस्व उपनिरीक्षक दीपक बेलवाल श्रीनगर क्षेत्र में तैनात हैं. इन दिनों सोशल मीडिया पर उपनिरीक्षक दीपक बेलवाल की फोटो जमकर वायरल हो रही है. इस मामले में एसडीएम सदर आकाश जोशी ने जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया सोशल मीडिया पर वायरल हो रही फोटो करीब एक माह पहले की है. जिसमें उपनिरीक्षक दीपक बेलवाल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ खड़ा है. उन्होंने बताया एक माह पहले बेरोजगार संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल पीसीएस मुख्य परीक्षा को स्थगित कराने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचा था और उपनिरीक्षक दीपक भी प्रतिनिधिमंडल में शामिल था.

पढे़ं- Congress Protest: लाठीचार्ज के विरोध में DGP ऑफिस जा रहे कांग्रेसियों को पुलिस ने रोका, हुई धक्का-मुक्की

उन्होंने बताया उपनिरीक्षक को इसी प्रकरण में पहले भी स्ष्टीकरण तलब किया गया, लेकिन अब सोशल मीडिया पर ताजा फोटो वायरल होने के बाद संबंधित की जांच के आदेश भी दिये गये हैं. उन्होंने बताया सरकारी कार्मिक होने को नाते किसी भी कर्मचारी को इस प्रकार का आचरण शोभा नहीं देता. उपनिरीक्षक पर नियमानुसार विभागीय कार्रवाई अमल में लायी जाएगी.

पौड़ी तहसील में कार्यरत ये राजस्व उपनिरीक्षक इन दिनों अवकाश पर चल रहा है. सोशल मीडिया में फोटो वायरल होने के बाद यूजर्स द्वारा भी तीखी प्रतिक्रिया मिल रही है. यूजर्स ने तो तंज कसते हुए कहा है कैसे एक वेतनभोगी पटवारी बेरोजगार हो सकता है.

बेरोजगार संगठन से जुड़े सदस्य ने क्या कहा: उत्तराखंड बेरोजगार संघ के सदस्य गणेश धामी ने बताया है कि मुख्यमंत्री से जो डेलिगेशन मिला था वह बेरोजगार संघ का नहीं था, कुछ लोग पीसीएस परीक्षा से जुड़े छात्र थे और बाकी कुछ लोग भी थे उन लोगों ने मुलाकात की है. इसका बेरोजगार संघ से कोई लेना देना नहीं है. हमारी मुख्य मांग बॉबी पंवार और बाकी सभी 13 साथियों की जमानत और उनसे मुकदमा खत्म कराने की है. बॉबी पंवार के बाहर आने के बाद ही मुख्यमंत्री से बातचीत के बाद धरना स्थगित करने को लेकर कोई अंतिम फैसला होगा.

Last Updated : Feb 12, 2023, 9:37 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.