श्रीनगरः हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का नौवां दीक्षांत समारोह (Convocation of Hemwati Nandan Bahuguna Garhwal Central University) आज आयोजित किया जाएगा. गढ़वाल विवि के दीक्षांत समारोह में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) बतौर मुख्य शिरकत करेंगे. बिपिन रावत दूसरी बार श्रीनगर आ रहे हैं. उनके दौरे के मद्देनजर वायु सेना समेत सेना ने श्रीनगर का मौका मुआयना किया.
बता दें कि 1 दिसबंर यानी आज हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय का 9वां दीक्षांत समारोह (HNB Garhwal University Convocation) चौरास परिसर में स्थित स्वामी मन मंथन ऑडिटोरियम में होगा. दीक्षांत समारोह (Convocation) सुबह 10 बजे से शुरू होगा. जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Central Education Minister Dharmendra Pradhan) भी प्रतिभाग करेंगे. इसके साथ साथ उत्तराखंड के लोक गायक नरेंद्र सिंह नेगी को दीक्षांत समारोह में डॉक्टरेट की मानद उपाधि (Folk singer Narendra Singh Negi honorary doctorate) से भी सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः अब गढ़वाल विवि में भी पढ़ सकेंगे विदेशी छात्र, नोटिफिकेशन जारी
दीक्षांत समारोह में मेधावियों को दिए जाएंगे 60 स्वर्ण पदकः गढ़वाल विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह (convocation ceremony of hnb garhwal central university srinagar) के लिए पीएचडी के 86 और स्नातकोत्तर के 110 उपाधि धारक पंजीकृत हुए हैं. जिन्हें कार्यक्रम के दौरान सम्मानित किया जाएगा. साथ ही समारोह में लगभग 60 स्वर्ण पदक (Gold medal to topper students of hnb garhwal university) आवंटित किए जाएंगे. सुरक्षा और कोविड प्रोटोकॉल के तहत विवि प्रशासन की ओर से जारी किए गए पास के आधार पर ही कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा.
एमआई-17 हेलीकॉप्टर की सफल लैंडिंगः वहीं, सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) और केंद्रीय शिक्षा मंत्री धमेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) के दौरे के मद्देनजर पुलिस प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने में जुटा है. इसी कड़ी में आज एमआई-17 हेलीकॉप्टर (Mi-17 Helicopter) ने चौरास स्टेडियम में बनाए गए हैलीपेड में सफल लैंडिंग की. इस दौरान थल सेना के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल से लेकर सीडीएस के वाहन से जाने वाले मार्गों का बारीकी से जायजा लिया. साथ ही सुरक्षा को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप दिया.
ये भी पढ़ेंः गढ़वाल विवि के छात्रों की बड़ी उपलब्धि, NASA के साथ एस्टेरॉयड की करेंगे खोज
ऑनलाइन और ऑफ लाइन आयोजित होगा दीक्षांत समारोहः एचएनबी गढ़वाल विवि के कुलसचिव डॉ. अजय खंडूरी ने बताया कि आज होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियां पूरी की जा चुकी है. सुरक्षा के मद्देनजर कार्यक्रम को ऑनलाइन और ऑफ लाइन दोनों मोड पर आयोजित किया जा रहा है. मुख्य अतिथि ऑफलाइन कार्यक्रम में प्रतिभाग करने श्रीनगर आ रहे हैं. कार्यक्रम अपने समय अनुसार 10 बजे से शुरू होगा. जो दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर समाप्त होगा.