श्रीनगर गढ़वालः एचएनबी केंद्रीय विवि श्रीनगर में कार्यरत एक कर्मचारी की मौत के मामले में पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने परिजनों की शिकायत के बाद मामला पंजीकृत किया है. साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
गौर हो कि बीते 13 दिसंबर को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय श्रीनगर में कार्यरत कर्मचारी संतोष सुन्द्रियाल अपने तीन साथियों के साथ खिर्सू घूमने गया था, लेकिन 14 दिसंबर तक संतोष अपने घर नहीं लौटा. मामले में घूमने गए अन्य साथियों ने परिजनों को बताया कि संतोष रास्ते में बाथरूम करते समय खाई में गिर गया था.
ये भी पढ़ेंः साल 2019 में घटित हुए प्रदेश के 13 चर्चित मामले, जिन्होंने देश का ध्यान किया आकर्षित
उधर, परिजनों को मामले की जानकारी मिलते ही उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद 14 दिसंबर को पुलिस ने खिर्सू रोड पर संतोष के दोस्तों द्वारा बताई गई जगह पर सर्च ऑपरेशन चलाया. काफी खोजबीन के बाद संतोष जख्मी हालत में मिला. जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, लेकिन रास्ते में संतोष ने दम तोड़ दिया था. वहीं, पूरे मामले में संतोष के परिजनों ने कोतवाली श्रीनगर में मामला पंजीकृत करवाया है.