श्रीनगर: उत्तराखंड के पौड़ी जिले में मंगलवार को बड़ा हादसा होने से बच गया. अगर वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो जाता तो बड़ी जनहानि हो सकती थी. क्योंकि हादसे के दौरान बस में करीब 20 लोग सवार थे.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार को GMO की बस कोटद्वार से पौड़ी जा रही थी, तभी बीच रास्ते में ज्वालपा देवी के पास बड़ा हादसा हो गया. हुआ ये कि दूसरी गाड़ी को बचाने के चक्कर में ड्राइवर का बस से नियंत्रण खो गया है और बस बेकाबू होकर पैराफिट से टकरा कर रूक गई है. यदि बस को रफ्तार थोड़ी तेज होती या फिर वहां पर पैराफिट नहीं लगा होता तो बस सीधे खाई में गिर सकती थी, जिस वजह से बड़ा हादसा हो सकता है.
पढ़ें- Roorkee Road Accident: सड़क हादसे में सात साल के मासूम की मौत, माता-पिता और तीन भाई-बहन गंभीर रूप से घायल
इसके बाद सभी यात्री बस से उतरे और उनकी जान में जान आई. बताया जा रहा है कि बस में कोटद्वार पॉलिटेक्निक के भी छात्र भी सवार थे, जो श्रीनगर में खेल-कूद की प्रतियोगिता में शामिल होने जा रहे थे. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. हादसे के बाद यात्री अन्य वाहनों से अपने गंतव्य की ओर गए.
वहीं इस मामले में जब पौड़ी सीओ प्रेम लाल टम्टा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि किसी छोटे वाहन को बचाते हुए एक मिनी बस बेकाबू हो गई थी. हालांकि पैराफिट से टकरा कर बस रूक गई है. इस वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है. पुलिस घटना के बारे में पूरी जानकारी ले रही है. उसके बाद कुछ आगे की कार्रवाई की जाएगी.