श्रीनगरः उत्तराखंड विधानसभा चुनाव का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इसके साथ ही आरोप-प्रत्यारोपों का दौर भी जारी है. इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने कांग्रेस प्रत्याशी गणेश गोदियाल की डिग्री पर सवाल खड़े किए हैं. साथ ही उनके एजुकेशन दस्तावेजों में गड़बड़झाला होने का आरोप भी लगाया है.
बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता रविंद्र जुगरान ने आरोप लगाया कि कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने साल 2002 में इंटर की परीक्षा पास की. इसके बाद 2007 में वे ग्रेजुएट हो गए. जिस कॉलेज से गोदियाल ग्रेजुएट हुए, वो उन्हीं का प्राइवेट कॉलेज है. ऐसे में उनके शैक्षणिक दस्तावेजों में हेरफेर हो सकती है.
ये भी पढ़ेंः थराली में BJP प्रत्याशी के समर्थन में CM धामी का घर-घर प्रचार, बोले- मुद्दा विहीन है कांग्रेस
गोदियाल को आय पर घेराः रविंद्र जुगरान का कहना है कि गणेश गोदियाल ने अपने शपथ पत्र में पेंशन को अपनी आय का जरिया बताया है. साथ में उन्होंने अपनी पत्नी की आय के सोर्स को भी अपनी पेंशन ही बताया है. ऐसे में उनकी करोड़ों की संपति कैसे हो गई. उन्होंने कहा कि उनकी आय में इतनी वृद्धि बताती है कि सत्ता में रहते उन्होंने कैसे धन कमाया है.
हरीश रावत को बताया राज्य विरोधीः रविंद्र जुगरान ने हरीश रावत पर भी तीखा हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाया कि हरीश रावत हमेशा राज्य विरोधी रहे हैं. उन्होंने तत्कालीन नरसिम्हा राव सरकार में राज्य बनाने के बजाय हिल बोर्ड बनाने की वकालत की. जब नरसिम्हा राव सरकार राज्य को केंद्र शासित राज्य बनाने को लेकर राजी हुई तो हरीश रावत ने इस पर भी एतराज जताया था.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार में ठेली पर कढ़ी चावल खाते दिखे रावत, लोगों का लगा हुजूम
उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि जब हरीश रावत केंद्र में मंत्री रहे, तब भी उन्होंने राज्य के लिए कार्य नहीं किया. जब नारायण दत्त तिवारी की सरकार आई तो वे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष होकर अपनी सरकार के विरोध में धरने पर बैठ गए. ऐसे में ये उनके स्वार्थ को दर्शाता है.