कोटद्वार: द्वारीखाल ब्लॉक के पर्वतीय क्षेत्रों में भालू का आतंक बना हुआ है. टाटरी गांव की कुसुम देवी पत्नी उदय सिंह जंगल में चारा पत्ती लेने गयी थी. तभी भालू ने उस पर हमला बोल दिया. कुसुम देवी ने साहस का परिचय देते हुए दरांती से भालू पर जोरदार हमला किया और अपनी जान बचाने में कामयाब हो पायी.
घास लेने गई महिला पर भालू का हमला: लैंसडाउन वन प्रभाग के दुगड्डा रेंज के अन्तर्गत टाटरी गांव में भालू के हमले में महिला गम्भीर रूप से घायल हो गयी. गम्भीर रूप से घायल महिला को 108 एंबुलेंस की मदद से एम्स ऋषिकेश में भर्ती करवाया गया है. 108 ईएमटी अनूप चौहान ने बताया कि महिला के हाथों में भालू के नाखून व दांत के गहरे निशान हैं. इस वजह से घायल महिला का काफी खून बह गया. तत्काल महिला को ऋषिकेश एम्स में भर्ती करवाया गया है. एम्स ऋषिकेश में घायल महिला कुसुम देवी का इलाज किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि कुसुम देवी खतरे से बाहर है. द्वारीखाल विकास खंड में लगातार भालू के हमले की घटनाएं बढ़ रही हैं. लैंसडाउन वन प्रभाग ने गश्त तेज कर दी है.
10 दिन में भालू के हमले में तीन महिलाएं घायल: 10 दिन पूर्व द्वारीखाल ब्लॉक के बिरमोली गांव में भी दो महिलाओं पर भालू ने हमला कर दिया था. दोनों महिलाएं गम्भीर रूप से घायल हो गई थीं. क्षेत्र में भालू के हमले की बढ़ती घटनाओं पर लैसडाउन वन प्रभाग ने गश्त बढ़ा दी है. जंगल घास लेने जा रही घसेरियों से अपील की है कि वो जंगल में घास, लकड़ी लेने के लिए अकेले ना जाएं बल्कि समूह में जाएं.
ये भी पढ़ें: Watch: हल्द्वानी में दीवार फांदकर घर के आंगन में घुसा गुलदार, कुत्ते के पीछे दौड़ा, CCTV में कैद हुई घटना