कोटद्वार: उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूड़ी अपने निर्वाचन क्षेत्र कोटद्वार पहुंचीं. जहां, कौड़िया में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पहली बार महिला विधानसभा अध्यक्ष बनने पर मैं बहुत खुश हूं. मेरे पिता और पूर्व मुख्यमंत्री बीसी खंडूड़ी भी बहुत खुश हैं, वो भी जल्द कोटद्वार जरुर आएंगे.
ऋतु खंडूड़ी ने कहा मैंने कोटद्वार के विकास के लिए रोड मेप तैयार कर लिया है. उस पर जल्द ही काम होने जा रहा है. कण्वनगरी और कण्वाश्रम का विकास उनकी प्राथमिकता में है. कण्वाश्रम को भारत के मानचित्र पर लेकर आऊंगी.
ये भी पढ़ें: डॉक्टर निधि उनियाल के मामले पर CM सख्त, तबादला रोका, अपर मुख्य सचिव मनीषा पंवार करेंगी जांच
खंडूड़ी ने कहा कोटद्वार के साथ-साथ उत्तराखंड का विकास सर्वोपरि है. सिद्ध बाबा की कृपा है कि कोटद्वार का विधायक मंत्री बनता ही है. इस बार मैं मंत्री नहीं, लेकिन विधानसभा अध्यक्ष बनी हूं. कोटद्वार स्मार्ट सिटी बनने में दिशा में अग्रसर है.