कोटद्वारः नगर के जसोधरपुर क्षेत्र में हो रही अवैध प्लॉटिंग को लेकर जिला विकास प्राधिकरण हरकत में आ गया है. ईटीवी भारत ने क्षेत्र में हो रही अवैध प्लॉटिंग की खबर को प्रमुखता से दिखाया था. जिसके बाद प्रशासन की नींद टूटी है. वहीं, जिला विकास प्राधिकरण ने अतिक्रमणकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर अवैध निर्माण पर रोक भी लगा दी है.
ईटीवी भारत ने दिखाया था कि कैसे कोटद्वार नगर के वार्ड नंबर 40 जसोधरपुर में जिला विकास प्राधिकरण की बिना अनुमति की के अवैध प्लॉटिंग की जा रही है. साथ ही वहां धड़ल्ले से अवैध निर्माण जारी है. वहीं, इस खबर का संज्ञान लेते जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने अवैध प्लॉटिंग को चिन्हित कर अतिक्रमणकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है.
यह भी पढ़ेंःप्रदूषण रोकने के लिए MDDA कर रहा गंगा तट पर भवनों का सर्वे, होगी कड़ी कार्रवाई
इस मामले में जिला विकास प्राधिकरण के सह सचिव योगेश मेहरा का कहना है कि जशोधरपुर क्षेत्र में अवैध रूप से हो रही प्लॉटिंग कि मामला संज्ञान में आया है. जांच में पता चला कि यहां अवैध रूप से प्लॉटिंग की जा रही है. ऐसे में अतिक्रमणकारियों को चिन्हित कर नोटिस जारी किया गया है.
योगेश मेहरा ने बताया कि अवैध प्लॉटिंग में हो रहे निर्माण पर भी रोक लगा दी गई है. साथ ही नगर नियोजन अधिनियम के अंतर्गत जो भी उचित कार्रवाई भूस्वामी के खिलाफ बनती है वह अमल में लाई जाएगी.