श्रीनगर: आज हेमवंती नंदन गढ़वाल केंद्रीय विवि. के बिड़ला परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. छात्रों ने विवि. प्रशासन पर छात्रों की मार्कशीट व अन्य समस्याओं को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया. इस दौरान छात्र जब कुलसचिव से मिलने की मांग कर रहे थे तब सुरक्षाकर्मियों से साथ उनकी जमकर तू-तू-मैं-मैं हुई. छात्रों को बताया कि जब उन्होंने कुलसचिव से मिलने की बात कही तो उन्हें बताया गया कि वे अपने ऑफिस में नहीं हैं. जब छात्रों ने इस बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कुलसचिव अपने ऑफिस में ही बैठे थे.
पढ़ें- मोहन नेगी बने को-ऑपरेटिव ड्रग फैक्ट्री श्रमिक संघ के अध्यक्ष
उन्होंने कहा अब कोरेना काल में छात्र अपने-अपने घरों में हैं, अब वे घर से कैसे अपने अंकों में सुधार कैसे करवाये, ये बड़ा सवाल है. इसके उलट विवि. प्रशासनिक अधिकारी अपने-अपने दफ्तरों में आनंद ले रहे हैं. छात्रों ने इस सम्बंध में विवि. कुलसचिव से मिलकर ये सभी समस्याएं उनके सामने रखी.
पढ़ें- उत्तराखंड : कई स्थानों पर दरक रहे पहाड़, सुरक्षाबलों को भी हो रही परेशानी
कुलसचिव एनएस पंवार ने छात्रों को लिखित आश्वासन दिया कि छात्रों की समस्याओं को जल्द हल किया जाएगा. जिस भी विभाग को लेकर छात्रों की समस्या है उस विभाग के समक्ष छात्र ईमेल के जरिये अपनी समस्या रख सकेंगे. साथ ही कुलसचिव ने कहा कि छात्रों की समस्या के निदान के लिए एक समस्या पोर्टल भी बनाने की कोशिश की जाएगी.