ETV Bharat / state

यूक्रेन से 240 छात्रों को पहुंचाया गया रोमानिया, पौड़ी की आकांक्षा ने बताया आंखों देखा हाल

author img

By

Published : Feb 26, 2022, 10:18 AM IST

Updated : Feb 26, 2022, 1:12 PM IST

यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने पर सरकार ने काम करना शुरू कर दिया है. यूक्रेन में फंसी पौड़ी की आकांक्षा कुमारी के मुताबिक इन्हें बस से रोमानिया ले जाया जा रहा है. फिर वहां से फ्लाइट के जरिए सभी को भारत वापस लाया जाएगा. यूक्रेन में पढ़ रही पौड़ी की आकांक्षा कुमारी ने एक वीडियो जारी कर बताया कि वह अपने सभी साथियों के साथ एक बस से सुरक्षित रोमानिया की ओर जा रही हैं. वहां से उन्हें जल्द फ्लाइट के जरिए भारत वापस लाया जाएगा.

Indian students deported
यूक्रेन से भारतीय छात्रों का रेस्क्यू

श्रीनगर: यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने का काम भारत सरकार ने शुरू कर दिया है. रोमानिया के रास्ते से भारत वापसी का मिशन चलाया जा रहा है. यूक्रेन में 240 स्टूडेंट्स को इंडियन एम्बेसी ने सुरक्षित रोमानिया पहुंचा दिया है. जहां से इन सभी स्टूडेंट्स को फ्लाइट से इंडिया भेजा जाएगा. यूक्रेन में पढ़ रही पौड़ी की आकांक्षा कुमारी ने एक वीडियो जारी कर बताया कि वह अपने सभी साथियों के साथ एक बस से सुरक्षित रोमानिया की ओर जा रही हैं. वहां से उन्हें जल्द फ्लाइट के जरिए भारत वापस लाया जाएगा.

आकांक्षा अपने वीडियो में बता रही हैं कि जिस लॉट में उन्हें यूक्रेन से रोमानिया ले जा रहा है उसमें 240 छात्र शामिल हैं. आकांक्षा ने बताया कि लिस्ट के हिसाब से सबको रोमानिया ले जाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उन लोगों को चार बसों से रोमानिया बॉर्डर तक लाया गया. उनका नाम पहली लिस्ट में है. उन्होंने बताया कि रोमानिया से उन्हें एयरलिफ्ट करके भारत ले जाया जाएगा. आकांक्षा ने यूक्रेन से रोमानिया के लिए रवाना होने से पहले और फिर बस में वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया.

पौड़ी की आकांक्षा ने बताया यूक्रेन का आंखों देखा हाल.

पढ़ें: Russia Ukraine War: उत्तराखंड के 170 से अधिक लोग यूक्रेन में फंसे, सरकार ने तेज की घर वापसी की कोशिशें

उत्तराखंडवासियों के लिए टोल फ्री नंबर शुरू: उत्तराखंड सरकार ने यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए टोल फ्री नंबर शुरू किये हैं. इसमें डायल 112 सहित टोल फ्री नंबर 1820 218 797 के अलावा +91 1123012113, 91 1123014104, 91 1123017905 के अलावा देहरादून कंट्रोल रूम 9411112962 हेल्पलाइन नम्बर जारी किये गये हैं. इन नंबरों पर फंसे लोगों की डिटेल जिलेवार एकत्र कर उत्तराखंड शासन विदेश मंत्रालय को भेज रहा है. जहां से उन्हें वापस लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, अभी तक यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के 170 से अधिक लोगों की पहचान हुई है. जिनकी डिटेल, नंबर, ईमेल और यूक्रेन के रहने वाले स्थान जैसी आवश्यक जानकारी शासन को उपलब्ध कराई जा रही हैं.

खटीमा के 5 लोग यूक्रेन में फंसे: खटीमा से पांच स्टूडेंट्स यूक्रेन में फंसे हुए हैं. जोकि यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित परिजनों ने केंद्र व राज्य सरकार से बच्चों को सुरक्षित उत्तराखंड लाए जाने की गुहार लगाई है. यूक्रेन में फंसे छात्र भी वहां से वीडियो बनाकर खुद को एयरलिफ्ट कराने की गुहार लगा रहे हैं.

यूक्रेन में फंसे मेडिकल स्टूडेंट तुषार सिंह के परिजनों ने सरकार से लगाई गुहार.

खटीमा के चकरपुर निवासी मेडिकल स्टूडेंट तुषार सिंह वर्ष 2020 में यूक्रेन एमबीबीएस करने गए थे. वह अभी यूक्रेन के युवाना में फ्रेंकविस्क नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में थर्ड सेमेस्टर के स्टूडेंट हैं. यूक्रेन में युद्ध के हालातों में तुषार के पिता भगवान सिंह व उनकी माता अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं. खटीमा के चकरपुर निवासी मेडिकल स्टूडेंट तुषार के अलावा यूक्रेन में अकुर वर्मा, भजन सिंह, ऋषभ लोहिया व मिताली बिष्ट भी फंसे हुए हैं.

श्रीनगर: यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने का काम भारत सरकार ने शुरू कर दिया है. रोमानिया के रास्ते से भारत वापसी का मिशन चलाया जा रहा है. यूक्रेन में 240 स्टूडेंट्स को इंडियन एम्बेसी ने सुरक्षित रोमानिया पहुंचा दिया है. जहां से इन सभी स्टूडेंट्स को फ्लाइट से इंडिया भेजा जाएगा. यूक्रेन में पढ़ रही पौड़ी की आकांक्षा कुमारी ने एक वीडियो जारी कर बताया कि वह अपने सभी साथियों के साथ एक बस से सुरक्षित रोमानिया की ओर जा रही हैं. वहां से उन्हें जल्द फ्लाइट के जरिए भारत वापस लाया जाएगा.

आकांक्षा अपने वीडियो में बता रही हैं कि जिस लॉट में उन्हें यूक्रेन से रोमानिया ले जा रहा है उसमें 240 छात्र शामिल हैं. आकांक्षा ने बताया कि लिस्ट के हिसाब से सबको रोमानिया ले जाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि उन लोगों को चार बसों से रोमानिया बॉर्डर तक लाया गया. उनका नाम पहली लिस्ट में है. उन्होंने बताया कि रोमानिया से उन्हें एयरलिफ्ट करके भारत ले जाया जाएगा. आकांक्षा ने यूक्रेन से रोमानिया के लिए रवाना होने से पहले और फिर बस में वीडियो संदेश रिकॉर्ड किया.

पौड़ी की आकांक्षा ने बताया यूक्रेन का आंखों देखा हाल.

पढ़ें: Russia Ukraine War: उत्तराखंड के 170 से अधिक लोग यूक्रेन में फंसे, सरकार ने तेज की घर वापसी की कोशिशें

उत्तराखंडवासियों के लिए टोल फ्री नंबर शुरू: उत्तराखंड सरकार ने यूक्रेन में फंसे लोगों के लिए टोल फ्री नंबर शुरू किये हैं. इसमें डायल 112 सहित टोल फ्री नंबर 1820 218 797 के अलावा +91 1123012113, 91 1123014104, 91 1123017905 के अलावा देहरादून कंट्रोल रूम 9411112962 हेल्पलाइन नम्बर जारी किये गये हैं. इन नंबरों पर फंसे लोगों की डिटेल जिलेवार एकत्र कर उत्तराखंड शासन विदेश मंत्रालय को भेज रहा है. जहां से उन्हें वापस लाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, अभी तक यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के 170 से अधिक लोगों की पहचान हुई है. जिनकी डिटेल, नंबर, ईमेल और यूक्रेन के रहने वाले स्थान जैसी आवश्यक जानकारी शासन को उपलब्ध कराई जा रही हैं.

खटीमा के 5 लोग यूक्रेन में फंसे: खटीमा से पांच स्टूडेंट्स यूक्रेन में फंसे हुए हैं. जोकि यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं. अपने बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंतित परिजनों ने केंद्र व राज्य सरकार से बच्चों को सुरक्षित उत्तराखंड लाए जाने की गुहार लगाई है. यूक्रेन में फंसे छात्र भी वहां से वीडियो बनाकर खुद को एयरलिफ्ट कराने की गुहार लगा रहे हैं.

यूक्रेन में फंसे मेडिकल स्टूडेंट तुषार सिंह के परिजनों ने सरकार से लगाई गुहार.

खटीमा के चकरपुर निवासी मेडिकल स्टूडेंट तुषार सिंह वर्ष 2020 में यूक्रेन एमबीबीएस करने गए थे. वह अभी यूक्रेन के युवाना में फ्रेंकविस्क नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में थर्ड सेमेस्टर के स्टूडेंट हैं. यूक्रेन में युद्ध के हालातों में तुषार के पिता भगवान सिंह व उनकी माता अपने बेटे की सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं. खटीमा के चकरपुर निवासी मेडिकल स्टूडेंट तुषार के अलावा यूक्रेन में अकुर वर्मा, भजन सिंह, ऋषभ लोहिया व मिताली बिष्ट भी फंसे हुए हैं.

Last Updated : Feb 26, 2022, 1:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.