श्रीनगर: पौड़ी जनपद में कोविड संक्रमण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है. कोविड की तीसरी संभावित लहर में जनपद में 818 लोग संक्रमित हो चुके हैं. जबकि आज 192 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. यह अबतक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. पूरे जनपद में 132 लोगों को डॉक्टर की सलाह पर होम आइसोलेट किया गया है.
वहीं, मेडिकल कॉलेज श्रीनगर के प्रिंसिपल सीएमएस रावत भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. फिलहाल उनको डॉक्टरों की सलाह पर होम आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही बेस अस्पताल श्रीनगर में कार्यरत 4 स्टाफ भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. बेस अस्पताल में आज कुल 15 लोग संक्रमित हुए हैं.
ये भी पढ़ें: सर्दी में खाएं गर्म तासीर वाली ये पहाड़ी दालें, स्वाद के साथ औषधीय गुणों से हैं भरपूर
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के पीआरओ अरुण बडोनी ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में संक्रमित स्टाफ को होम आइसोलेशन में रखा गया है. अस्पताल परिसर में भी सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए गए हैं. सभी को दो गज की दूरी और मास्क पहनने के लिए कहा गया है.