कोटद्वार: देवभूमि में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में प्रशासन लगातार एहतियात बरते हुए है. लैंसडाउन में पीडबल्यूडी के ठेकेदार के परिजन में कोरोना संक्रमण के लक्षण मिले हैं. जिसके बाद प्रशासन ने ठेकेदार के संपर्क में आए 14 लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है.
लोक निर्माण विभाग लैंसडाउन डिवीजन के एक ठेकेदार का परिवार देहरादून में रहता है, उनके परिवार के एक सदस्य में कोरोना के लक्षण मिले हैं. जिसके बाद प्रशासन ने ठेकेदार के संपर्क में आए लोक निर्माण विभाग लैंसडाउन के 10 कर्मचारियों को होम क्वारंटाइन कर दिया है. वहीं ठेकेदार के संपर्क में आए चार अन्य लोगों को भी होम क्वारंटाइन किया गया है.
पढ़ेंः उत्तराखंड लॉकडाउनः नियमों का उल्लंघन करने पर 22 लोगों पर मुकदमा दर्ज, 977 गिरफ्तार
तहसीलदार ने बताया कि अभी इन सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. अगर इन लोगों में भी कोरोना संक्रमण के लक्षण पाए जाते हैं तो इन्हें कोविड-19 केयर सेंटर आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया जाएगा.