ETV Bharat / state

हल्द्वानी में सामुदायिक भवन का शिलान्यास, सुशीला तिवारी अस्पताल में 7 मरीजों की मौत - सुशीला तिवारी अस्पताल

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने एक करोड़ 82 लाख की लागत से बनने जा रहे सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया.

Haldwani news
सामुदायिक भवन
author img

By

Published : May 24, 2021, 9:23 PM IST

हल्द्वानीः कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी के दमुआ दूंगा में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया. करीब एक करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक केंद्र स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत बनाया जा रहा है. वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल में 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे यहां के लोगों को सामुदायिक भवन का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन के साथ-साथ पार्क का भी निर्माण होना है. जिससे स्थानीय लोगों को पार्क की भी सुविधा उपलब्ध हो सके. संबंधित संस्था को सामुदायिक भवन के निर्माण में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा कि जितनी जल्द हो सके. जनता को सामुदायिक भवन और पार्क को समर्पित करने का प्रयास किया जाएगा. वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि उनके विधानसभा में यह पार्क लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

community building
सामुदायिक भवन का शिलान्यास.

ये भी पढ़ेंः धौलादेवी में लगेगा 50 लाख का ऑक्सीजन प्लांट, कुंजवाल ने किया शिलान्यास

सुशीला तिवारी अस्पताल में 7 मरीजों की मौत, 25 मरीज ठीक होकर घर लौटे

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों का ठीक हो कर घर लौटने का सिलसिला जारी है. अस्पताल में बढ़ते रिकवरी रेट के बाद सोमवार को इलाज के दौरान सात संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जबकि, 25 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में अभी भी 253 संक्रमित मरीज भर्ती हैं. जबकि, 96 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसमें 36 मरीजों की हालत नाजुक है. वहीं, वर्तमान समय में अस्पताल में 190 ऑक्सीजन युक्त बेड खाली हैं.

हल्द्वानीः कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य और नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने हल्द्वानी के दमुआ दूंगा में बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर सामुदायिक केंद्र का शिलान्यास किया. करीब एक करोड़ 82 लाख रुपये की लागत से सामुदायिक केंद्र स्पेशल कंपोनेंट प्लान के तहत बनाया जा रहा है. वहीं, सुशीला तिवारी अस्पताल में 7 कोरोना मरीजों की मौत हुई है.

कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य ने कहा कि स्थानीय लोगों की मांग को देखते हुए सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जा रहा है. जिससे यहां के लोगों को सामुदायिक भवन का लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि सामुदायिक भवन के साथ-साथ पार्क का भी निर्माण होना है. जिससे स्थानीय लोगों को पार्क की भी सुविधा उपलब्ध हो सके. संबंधित संस्था को सामुदायिक भवन के निर्माण में तेजी लाने के भी निर्देश दिए गए हैं. साथ ही कहा कि जितनी जल्द हो सके. जनता को सामुदायिक भवन और पार्क को समर्पित करने का प्रयास किया जाएगा. वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि उनके विधानसभा में यह पार्क लोगों के लिए मील का पत्थर साबित होगा.

community building
सामुदायिक भवन का शिलान्यास.

ये भी पढ़ेंः धौलादेवी में लगेगा 50 लाख का ऑक्सीजन प्लांट, कुंजवाल ने किया शिलान्यास

सुशीला तिवारी अस्पताल में 7 मरीजों की मौत, 25 मरीज ठीक होकर घर लौटे

हल्द्वानी के सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कोरोना मरीजों का ठीक हो कर घर लौटने का सिलसिला जारी है. अस्पताल में बढ़ते रिकवरी रेट के बाद सोमवार को इलाज के दौरान सात संक्रमित मरीजों की मौत हुई है. जबकि, 25 संक्रमित मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं. अस्पताल के एमएस डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि सुशीला तिवारी अस्पताल में अभी भी 253 संक्रमित मरीज भर्ती हैं. जबकि, 96 मरीजों की हालत गंभीर बनी हुई है. जिसमें 36 मरीजों की हालत नाजुक है. वहीं, वर्तमान समय में अस्पताल में 190 ऑक्सीजन युक्त बेड खाली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.