रामनगर: कोरोना महामारी को हराने के लिए राज्य सरकार और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हैं. वहीं, रामनगर में लॉकडाउन के बीच महिलाओं की तरफ से गरीबों को खाना मुहैया कराया जा रहा है. रामनगर की भाजपा नगर अध्यक्ष भावना भट्ट के नेतृत्व में कुछ महिलाएं खुद ही खाना तैयार कर गरीबों तक पहुंचाने का काम कर रही हैं.
रामनगर में भाजपा की नगर अध्यक्ष भावना भट्ट कुछ स्थानीय महिलाओं के साथ मिलकर मोदी किचन में खाना बनाने का काम कर रही हैं. लॉकडाउन के बीच भाजपा नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में महिलाओं ने बीती 28 मार्च को मोदी किचन का शुभारंभ किया. इसके बाद हर रोज यहां खाना तैयार कर गरीबों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है.
पढ़ें: पहाड़ में कोरोना का कहर: तीन संदिग्ध मरीजों को किया गया आइसोलेट
रामनगर भाजपा नगर अध्यक्ष भावना भट्ट ने कहा कि हमारी तरफ से हर दिन जरूरतमंदों तक खाना पहुंचाने का काम किया जा रहा है. मोदी किचन की शुरुआत कर हमारे द्वारा हर रोज खाना तैयार किया जाता है. साथ ही लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के प्रति भी जागरूक किया जा रहा है.
मोदी किचन में ये महिलाएं खुद ही गरीबों के लिए खाना तैयार करती हैं. खाना बांटने का काम भी खुद ही किया जा रहा है. इस काम में भाजपा के कई वरिष्ठ नेता, पूर्व जिला महामंत्री राकेश नैनवाल, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र रावत, नगर उपाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, सुमित रावत भी महिलाओं का साथ दे रहे हैं.