ETV Bharat / state

रामनगर में घास लेने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला, गुस्साए लोगों ने लगाया जाम

author img

By

Published : Mar 2, 2022, 9:24 AM IST

Updated : Mar 2, 2022, 2:03 PM IST

कूपी गांव मरचूला में घास लेने गई एक महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं बाघ की धमक से लोगों में खौफ का माहौल है. संबंधित विभाग द्वारा सुध नहीं लेने पर ग्रामीणों ने जाम लगाया.

ramnagar
घास लेने गई महिला को बाघ ने बनाया निवाला

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे कूपी गांव मरचूला में घास लेने गई एक महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया. वहीं बाघ की धमक से लोगों में खौफ का माहौल है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि देर शाम घास लेने गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे कूपी गांव मरचूला जिला अल्मोड़ा की है. गुड्डी देवी पत्नी महेश सिंह जंगल में घास लेने गई थी. तभी बाघ ने घात लगाकर हमला कर दिया.
पढ़ें-ITBP में तैनात हेड कॉन्स्टेबल पांच दिनों से लापता, तलाश में जुटी एजेंसियां

मौके पर पहुंची वन विभाग व पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया. मामले में एएसआई बिशन लाल ने बताया कि गुड्डी देवी नाम की एक महिला मवेशियों के लिए जंगल में घास काटने के लिए गई, जिसे बाघ ने अपना निवाला बना लिया. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ के हमले में महिला की मौत के बाद भी प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मामले की सुध नहीं ली गई. इससे आज गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम किया. आज सैकड़ों ग्रामीणों ने मरचूला चौकी पर जाम लगा दिया. साथ ही परिजनों ने आर्थिक मुआवजा देने की मांग भी की. उन्होंने कहा कि घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी कॉर्बेट प्रशासन के साथ ही राजस्व विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर सुध लेने नहीं पहुंचा. ग्रामीणों का कहा है कि जब तक मुआवजे की घोषणा नहीं की जाती तब तक जाम लगा रहेगा.

रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे कूपी गांव मरचूला में घास लेने गई एक महिला को बाघ ने अपना निवाला बना लिया. वहीं बाघ की धमक से लोगों में खौफ का माहौल है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

बता दें कि देर शाम घास लेने गई महिला पर बाघ ने हमला कर दिया, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की सीमा से सटे कूपी गांव मरचूला जिला अल्मोड़ा की है. गुड्डी देवी पत्नी महेश सिंह जंगल में घास लेने गई थी. तभी बाघ ने घात लगाकर हमला कर दिया.
पढ़ें-ITBP में तैनात हेड कॉन्स्टेबल पांच दिनों से लापता, तलाश में जुटी एजेंसियां

मौके पर पहुंची वन विभाग व पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में ले लिया. मामले में एएसआई बिशन लाल ने बताया कि गुड्डी देवी नाम की एक महिला मवेशियों के लिए जंगल में घास काटने के लिए गई, जिसे बाघ ने अपना निवाला बना लिया. उन्होंने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
आक्रोशित ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बाघ के हमले में महिला की मौत के बाद भी प्रशासन के अधिकारियों द्वारा मामले की सुध नहीं ली गई. इससे आज गुस्साए ग्रामीणों ने चक्का जाम किया. आज सैकड़ों ग्रामीणों ने मरचूला चौकी पर जाम लगा दिया. साथ ही परिजनों ने आर्थिक मुआवजा देने की मांग भी की. उन्होंने कहा कि घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी कॉर्बेट प्रशासन के साथ ही राजस्व विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर सुध लेने नहीं पहुंचा. ग्रामीणों का कहा है कि जब तक मुआवजे की घोषणा नहीं की जाती तब तक जाम लगा रहेगा.

Last Updated : Mar 2, 2022, 2:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.