ETV Bharat / state

हल्द्वानी: महिला ने की आत्महत्या, पुलिस जांच में जुटी

काठगोदाम थानाक्षेत्र के बागजाला में महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. वहीं हल्द्वानी पुलिस ने 23 जुलाई से लापता किसान को हरिद्वार में खोज निकाला है.

haldwani
महिला की मौत
author img

By

Published : Aug 4, 2020, 10:42 PM IST

हल्द्वानी: काठगोदाम थानाक्षेत्र के बागजाला में मंगलवार को महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने मामले को दहेज हत्या में दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि सोमेश्वर की रहने वाली 25 साल की कंचन रावत का 4 साल पहले बागवाला गौलापार निवासी शिवराज रावत से शादी हुई थी. मृतक महिला के परिवार वालों का आरोप है कि शिवराज उनके बेटी के साथ शादी के बाद से दहेज को लेकर उत्पीड़न कर रहा था. शराब के नशे में उनके बेटी के साथ अक्सर मारपीट किया करता था और दहेज की डिमांड किया करता था. उन्होंने अपनी क्षमता के हिसाब से सब कुछ दिया फिर भी शिवराज कंचन को परेशान किया करता था, जिसके बाद उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

पढ़ें: अलार्म बजने की वजह से चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु ने पराशर का कहना है कि आत्महत्या को दहेज हत्या में तब्दील कर मामला दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

एक अन्य मामले में हल्द्वानी पुलिस ने 23 जुलाई से लापता किसान को हरिद्वार में खोज निकाला. पुलिस के मुताबिक 23 जुलाई को दीपक मेहता मंडी में सब्जी देने के बाद ₹10 हजार लेकर ऑटो से काठगोदाम पहुंचा. जहां 3 लोगों ने उसको नशा खिलाया और पैसे लूट लिए. होश आने पर दीपक घरवालों के डर के चलते काठगोदाम से देहरादून जाने वाली ट्रेन में बैठकर हरिद्वार पहुंच गया. जहां वह इधर उधर भटक रहा था. दीपक ने अपने किसी परिचित को फोन किया. जिसके बाद दीपक की लोकेशन हरिद्वार में मिली. जिसके बाद हल्द्वानी पुलिस ने हरिद्वार से दीपक को खोज निकाला.

हल्द्वानी: काठगोदाम थानाक्षेत्र के बागजाला में मंगलवार को महिला ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, पुलिस ने मामले को दहेज हत्या में दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

बताया जा रहा है कि सोमेश्वर की रहने वाली 25 साल की कंचन रावत का 4 साल पहले बागवाला गौलापार निवासी शिवराज रावत से शादी हुई थी. मृतक महिला के परिवार वालों का आरोप है कि शिवराज उनके बेटी के साथ शादी के बाद से दहेज को लेकर उत्पीड़न कर रहा था. शराब के नशे में उनके बेटी के साथ अक्सर मारपीट किया करता था और दहेज की डिमांड किया करता था. उन्होंने अपनी क्षमता के हिसाब से सब कुछ दिया फिर भी शिवराज कंचन को परेशान किया करता था, जिसके बाद उसने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.

पढ़ें: अलार्म बजने की वजह से चोरी की घटना को अंजाम नहीं दे पाए थे आरोपी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं इस पूरे मामले में पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु ने पराशर का कहना है कि आत्महत्या को दहेज हत्या में तब्दील कर मामला दर्ज किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

एक अन्य मामले में हल्द्वानी पुलिस ने 23 जुलाई से लापता किसान को हरिद्वार में खोज निकाला. पुलिस के मुताबिक 23 जुलाई को दीपक मेहता मंडी में सब्जी देने के बाद ₹10 हजार लेकर ऑटो से काठगोदाम पहुंचा. जहां 3 लोगों ने उसको नशा खिलाया और पैसे लूट लिए. होश आने पर दीपक घरवालों के डर के चलते काठगोदाम से देहरादून जाने वाली ट्रेन में बैठकर हरिद्वार पहुंच गया. जहां वह इधर उधर भटक रहा था. दीपक ने अपने किसी परिचित को फोन किया. जिसके बाद दीपक की लोकेशन हरिद्वार में मिली. जिसके बाद हल्द्वानी पुलिस ने हरिद्वार से दीपक को खोज निकाला.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.