हल्द्वानी: उत्तराखंड सरकार ने 1 अप्रैल से सरकारी क्रय केंद्रों पर किसानों से गेहूं की खरीद शुरू करने का फैसला लिया है. इस बार गेहूं खरीदने के लिए कुमाऊं मंडल में 140 खरीद केन्द्र खोले जाएंगे. जिसके लिए खाद्य विभाग में अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सरकार ने इस साल 1860 रुपए प्रति कुंतल गेहूं का समर्थन मूल्य रखा है. जबकि, इस बार सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में 20 लाख मेट्रिक टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य रखा गया है.
पढ़ें-सड़क किनारे मिली गर्भवती महिला, बाबा पर लगाया दुष्कर्म का आरोप
क्षेत्रीय खाद्य नियंत्रक अधिकारी ललित मोहन रयाल ने बताया कि मार्च के अंतिम सप्ताह तक सभी क्रय केंद्रों और कांटों को दुरुस्त कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जाएगी. गेहूं की खरीद की प्रक्रिया 1 अप्रैल से शुरू होकर जून चलेगी. इस बार पूरे प्रदेश में 20 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य रखा गया है जबकि, कुमाऊं मंडल से 10 लाख मैट्रिक टन गेहूं खरीदा जाना है.
गौरतलब है कि प्रदेश में गेंहू की फसल पूरी तरह तैयार हो चुकी है. इस हफ्ते के आखिर में गेंहू की फसल की कटाई शुरू हो जाएगी. लिहाजा गेंहू खरीद के लिए सरकार ने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी है. साथ ही इस बार सरकार ने किसानों के लिए गेंहू का समर्थन मूल्य 1860 रुपए प्रति कुंतल रखा है.